उज्जैन के अनेक खिलाड़ियों ,कोच एवं खेल प्रेमियों को लम्बे समय से उज्जैन में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का इंतजार था । उनका यह इंतजार समाप्त होने जा रहा है । भारत सरकार द्वारा योगासन एवं मलखम्ब की खेलो इंडिया की मेजबानी उज्जैन को प्रदान कर दी गयी है । इसी तारतम्य में तैयारियां शुरू हो चुकी है यदि कोई रुकावट नही होती है तो यह आयोजन उज्जैन में होने की प्रबल संभावना है । योगगुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि खेलो के राष्ट्रीय पटल पर उज्जैन का दबदबा बढ़ता जा रहा है । उज्जैन योग ,मलखम्ब ,जिमानस्टिक का गढ़ बनता जा रहा है । यहां के जनप्रतिनिधियों ,कोच एवं खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाई है । देशभर के खिलाड़ी उज्जैन में एकत्रित होंगे जिसका फायदा यहां की स्थानीय प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन के रोमांच का अनुभव प्राप्त हो पायेगा । आयोजन के दौरान जो मूलभूत संसाधनो से खेल ग्राम का निर्माण किया जाता है बाद में स्थानीय खेल ईकाई हेतु उक्त संसाधनों का उपयोग किया जाता है । संसाधनों की कमी से जूझ रहे खेल संघो के लिए यह सुनहरा अवसर होगा । 28 सितंबर 2022 को उज्जैन में खेलो इंडिया योगासन एवं मलखम्ब प्रतियोगिता आयोजन स्थल निरीक्षण किया गया । भोपाल से आये पूर्व आईपीएस एवं मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा एवं नेशनल टेक्निकल कमेटी सदस्य महेंद्र तिवारी के नेतृत्व में स्थल निरीक्षण किया गया । संभागीय खेल अधिकारी ओ.पी हरोड के साथ भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI)के अधिकारी घनश्याम ठाकुर ,ललित विद एवं अन्य क्रीड़ा अधिकारियों ने उज्जैन के विभिन्न स्थलों का दौरा निरीक्षण टीम को करवाया । खेलो इंडिया द्वारा प्रदान किये गए प्रारूप के अनुकूल स्थलों की जानकारी शासन को भेज दी गयी है । यदि सभी मापदंडों पूरे होते है तो संभवतः जनवरी 2023 को खेलो इंडिया के अंतर्गत देशभर के योग एवं मलखम्ब खिलाड़ीयों के बीच उज्जैन में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता देखने का अवसर उज्जैन के नागरिकों को प्राप्त हो सकता है । उज्जैन में भारत माता मंदिर स्थित माधव मलखम्ब अकादमी,शासकीय महराजवाड़ा क्रमांक 2 नूतन परिसर स्थित नव निर्मित मल्टी परपस हॉल ,महानन्दा नगर स्पोर्ट्स एरिना आदि का स्थल निरीक्षण किया गया ।
इस अवसर पर वेद प्रकाश शर्मा का उज्जैन आगमन पर योग के नेशनल जज डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी द्वारा स्वागत किया गया । उज्जैन के संभागीय खेल अधिकारी ओपी हरोड़ का स्वागत डॉ.अजय वक्तारिया द्वारा किया गया । 1974 में उज्जैन के सर्वप्रथम विक्रम आवार्ड प्राप्त किशोरी श्रीवास्तव एवं द्रोणाचार्य आवार्ड प्राप्त योगेश मालवीय ने निरीक्षण के दौरान सक्रिय सहभाग किया एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here