उज्जैन शहर में महाकाल की ओर जाने वाले मार्ग पर निर्मित दुकानों में पशुओं को बहरे में से काट कर होटलों मैं परोसा जा रहा है इसी के चलते कुछ समाज सेवीयो जब यह देखा तो वे दंग रह गए और इसकी शिकायत उज्जैन जिला अधीक्षक एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत को मैसेज के रूप में परिवर्तित करके महाकाल क्षेत्र में चल रही गतिविधियों से अवगत कराया कर की महाकाल मार्ग पर कुछ हिस्ट्रीशीटर बदमाश गोवंशीय पशुओं का कटान कर रहे थे। जब अवंतिका के युवराज के समक्ष यह फोटो पहुंचा तो मौके से 50 किलो गोवंशीय पशुओं का मांस व अवशेष देखा गया साथ ही एक गुलाटी और छुरी आदि भी देखी गई।
महाकाल क्षेत्र में विगत कई वर्षों से चल रही मांस की दुकानों को लेकर एसपी से व्हाट्सएप पर शिकायत, मांस काटते हुए वीडियो वायरल उज्जैन। विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रहे भैंसे और गोमांस को लेकर कई सालों से समाजसेवी संस्थाएं विरोध कर रही हैं। आंदोलन के बाद कुछ समय बेगमबाग, कोटमोहला और तोपखाने की सड़कों और गलियों में संचालित दुकानें बंद हो जाती है और कुछ समय बाद दौबारा शूरू कर दी जाती है। इस तरह धार्मिक शहर में देशभर से आने वाले श्रद्धालु जब महाकाल मंदिर के समीप इन गलियों से गुजरते हैं तो उनकी आस्था आहत होती है। पुलिस और समाजसेवी संस्थाओं से मिली जानकारी के अनुसार महाकाल क्षेत्र में मांस बेच रहें ये सभी पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तोपखाने पर हाजी मुस्तकीम पिता अब्दुल अजीज बंबइया, हनीफ कुरैशी आसिफ कुरैशी, रहीम पहलवान लोहे का पुल, फिरदौस लंगड़ा, हजरत लंगड़ा, शहजाद चिकना बेगमबाग कॉलोनी, साइद डॉक्टर बेगम बाग कॉलोनी, भय्यू उर्फ नसीम सफी की मस्जिद, मंजूर सादिया का बेटा और कोटमोहलला की गली नंबर 6 में अवैध रूप से बिक रहे पाड़े और गोमांस की एसपी और क्राइम ब्रांच को शिकायत की गई है।