नकली पुलिस बनकर फर्जीवाड़ा करते नजर आए

0
1302

वीडियो में नजर आ रही इसकी करतूत 

इंदौर की लसूडिया मदिरा शॉप के बाहर का घटनाक्रम जहां खुलेआम सड़कों पर गाड़ी पर पुलिस का लोगो वाला स्टीकर लगाकर आम जनों से कर रहा वसूली जब युवक ने फर्जी पुलिस को अपनी आईडी दिखाने का कहा तो बहाने बनाते हैं नजर आया गाड़ी पर पुलिस पुलिस लिखा कर घूमता युवक यह देखकर तो ऐसा लगता है कि ऐसे ही कई लोगों से वसूली कर चुका है ऐसे ही इंदौर के युवक के साथ उसी की गाड़ी रोक कर कानून के पाठ समझा कर वसूली करने का प्रयास कर रहा था देश के जागरूक युवक ने इस फर्जी पुलिस का वीडियो बनाकर अवंतिका के युवराज समाचार पत्र के माध्यम से आम लोगों को समझाइश देने का कार्य किया है