उज्जैन। उज्जैन शहर की हृदय स्थल घंटाघर टावर चौक पर कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण कर मुख्य मार्गों पर फल के हाथ ठेले लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे चार पहिया वाहनों व अन्य राहगीरों को आवागमन में परेशानी उत्पन्न हो रही है।
फल व्यवसाय करने वाले लोगों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को गुमराह करते हुए स्थाई तौर पर अतिक्रमण कर यहां के दुकानदारों को परेशान कर रखा है। कई बार व्यापारियों द्वारा शिकायत करने पर भी यह लोग उनकी दुकान के सामने से नहीं हटते वह आए दिन राहगीरों से लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं। वह इस क्षेत्र में इन लोगों ने द्वारा कई बेकसूर लोगों की विवाद कर हत्या कर दी गई है व संबंधित थाना माधव नगर में इन फल वाले अतिक्रमणकारियों के आपस में लड़ाई झगड़े के प्रकरण दर्ज है।
जिलाधीश आशीष सिंह से जनहित में गुजारिश है कि टावर चौक पर से इन कथित असामाजिक तत्वों के फल व्यवसायियों को हटाया जाए, ताकि स्मार्ट सिटी का नजारा उज्जैन के हृदय स्थल पर देखने को मिल सके व नगर निगम अतिक्रमण जिला प्रशासन द्वारा गैंग व यातायात पुलिस के सहयोग से स्थाई तौर पर चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई है।