उज्जैन 08 फरवरी। खाचरौद विकास खण्ड के ग्राम रामातलाई निवासी नन्दू बंबोरिया पिता रामकिशन बंबोरिया ने उद्यानिकी विभाग की केन्द्रीय योजना राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत इस साल ड्रिप सिंचाई यंत्र को अपना कर नवाचार करते हुए संकर टमाटर की खेती की। उन्होंने 6242 टमाटर की किस्म सिंजेंटा कंपनी के ड्रिप सिंचाई संयंत्र के साथ लगाई। टमाटर के एक पौधे को जीआई तार पर बांधकर उन्होंने स्टेकिंग किया तथा बांस लगाकर सहारा दिया। टमाटर का एक हेक्टेयर के रकबे पर ड्रिप सिंचाई यंत्र के माध्यम से ही पौध संरक्षण दवा का उपयोग किया और छिड़काव किया।
वर्तमान में नन्दू के यहां खेत में पांच से आठ क्विंटल टमाटर निकल रहे हैं, जो 18 रुपये प्रतिकिलो के भाव से स्थानीय मंडी में बिक रहे हैं। यह फसल अगले चार महीने तक उत्पादन देगी। आज की स्थिति में नन्दू ने टमाटर खेती पर एक लाख 20 हजार रुपये का व्यय किया और साढ़े तीन लाख रुपये का टमाटर बेचकर दो लाख 30 हजार रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। चार महीने के उत्पादन के दौरान उन्हें इस वर्ष लगभग 10 लाख रुपये का शुद्ध लाभ होगा।