उज्जैन 07 फरवरी। उज्जैन जिले के खाचरोद में रहने वाले किसान श्री कालूराम धाकड़ ने उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में खेत में अमरूद की किस्म वीएनआर के अट्ठारह सौ पौधों का रोपण किया था । उल्लेखनीय है कि इस किस्म के पौधे से एक फल का वजन लगभग एक से डेढ़ किलो हुआ है । अमरूद को बाजार में ₹50 किलो तक का अच्छा भाव मिला है। जिससे किसान कालूराम को ₹10 लाख का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है । इसके लिए वे उद्यानिकी विभाग का आभार व्यक्त करते हैं।