उज्जैन पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल द्वारा अपराधो पर अंकुश लगाने एवं घटित गम्भीर एवं धोखाधड़ी के अपराधो में फरार इनामी बदमाशो आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भुरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घट्टिया श्री विक्रमसिह चौहान के नेतृत्व मे वर्ष 2017 से आँगनवाडी मे फर्जी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी के फरार इनामी बदमाश को दिनांक 04.02.2022 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 07.09.17 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की कुछ माह पूर्व एक व्यक्ति ने आँगनवाड़ी में नौकरी लगवाने की बात कही थी व नौकरी लगवाने के लिए मुझे 15,000 रुपये देने को कहा।2-3 माह बाद मुझे मालूम पड़ा की उस व्यक्ति ने 2-3 लड़को की नौकरी आँगनवाडी में लगवा दी है, तो मैंने भी उसे मेरी व मेरे छोटे भाई की नौकरी लगवाने के लिये बातचीत की थी तो उसने कहा कि दोनो के 15- 15 हजार रुपये लगेगें मैने 30,000 दे दिए थे।करीब 8 दिन बाद उसने मुझे एक आई.सी.डी.ओ.(आँगनवाडी सर्च विभाग) का एक कार्ड तथा नौकरी का नियुक्ति आदेश दिया था ओर बोला था कि तुमको तराना तहसील के ग्राम अकियां में काम करना है।कुछ समय बाद मेरे साथी की तीन माह की सैलरी तथा मेरी दो माह की सैलरी नहीं मिली तब हमे शंका होने पर आँगनवाडी से जानकारी मालूम की तो पता चला की उक्त व्यक्ति ने हमको जो कार्ड एवं नियुक्ति पत्र दिया था वह फर्जी था। मैने अनेक बार उस व्यक्ति से सम्पर्क किया पैसे वापस मांगे तो वहाँ आज कल,आज कल बताता रहा इसी तरह नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये लेकर धोखाधडी की है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 521/2017 धारा 420, 465, 468, 471 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा घटना की जांच एवं पतारसी हेतु टीम गठित की गई एवं फरार आरोपी की तलाश संभावित स्थानों पर करते, एवं परिजनों से पूछताछ करते फरार इनामी बदमाश को दिनांक 04.02.2022 को ग्राम नागेश्वर थाना उन्हेल जिला झालावाड (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया एवं अपराध सदर में धारा 419 भादवि का इजाफा किया गया।
सराहनीय योगदान
थाना प्रभारी घटिया श्री विक्रम सिंह चौहान,उनि प्रेम सिंह यादव, प्र आर 433 कुलदीप भारद्वाज,सैनिक 422 मोहनदास बैरागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।