उज्जैन शहर के बड़नगर रोड, इंदौर रोड, देवास रोड, आगर नाका, थाना नानाखेड़ा ,थाना नागझिरी ,थाना इंगोरिया व थाना पवासा पर चेकिंग पॉइंट बनाकर वाहनों को चेक किया गया*।
बिना लाइसेंसी ,ओवर स्पीड गाड़ियों व तीन सवारी गाड़ियों दुपहिया वाहनों के चालान बनाए गए।
इंटरसेप्टर वाहन की मदद से ओवरस्पीड गाड़ियों के चालान बनाए गए।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न थानों द्वारा स्थान चिन्हित कर सघनता से चार पहिया व दुपहिया वाहनों की इंटरसेप्टर वाहन से वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में आज दिनांक 06.02.22 को वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में बड़नगर रोड, इंदौर रोड, देवास रोड, व आगर रोड पर चेकिंग पॉइंट बनाकर उक्त थाना क्षेत्र द्वारा चेकिंग की गई।

थाना चिमनगंज क्षेत्र में आगर रोड नाका प्वाइंट पर उन्हेल रोड तिराहा पर चेकिंग पॉइंट लगाकर ओवर स्पीड बिना लाइसेंसी, तीन सवारी , बिना नंबर प्लेट वाले दो पहिया व चार पहिया को चेक किया गया साथ है संदिग्ध वाहन को बारीकी से चेक किया गया इस प्रकार कुल 03 वाहनों के चालान बनाए गए।
थाना पंवासा क्षेत्र में सिंथेटिक चौराहा पर चेकिंग पॉइंट बनाकर वाहनों की शक्ति से चेकिंग करते कुल 07 बनाए गए।
थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में टोल नाका पर चेकिंग पॉइंट लगाकर 04 गाड़ियों को चेक कर गाड़ियों के चालान बनाए गए।
थाना इंगोरिया क्षेत्र में चौपाटी रोड चेकिंग पॉइंट लगाकर कुल 37 गाड़ियों को चेक कर कुल 5 वाहनों के चालान बनाए गए।
थाना नागझिरी क्षेत्र मैं अभिलाषा कॉलोनी देवास रोड पर चेकिंग पॉइंट लगा कर कुल 23 वाहनों के चालान गए।

इंटरसेप्टर वाहन की मदद से गाड़ियों को चेक करते कुल 05 चालान बनाए गए जिसमें से एक चालान गाड़ी में ब्लैक फिल्म लगाने पर बनाया गया एवं समझाइश भी दी गई।

इसी प्रकार उज्जैन पुलिस द्वारा लगभग 47 दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया व चालान बनाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here