झाबुआ 5 फरवरी, 2022। जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर सांसद लोकसभा रतलाम की अध्यक्षता में प्रातः कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित थी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे माननीय सांसद महोदय श्री गुमानसिंह जी डामोर का पुष्प गुच्छ से कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा अभिनंदन किया गया। बैठक में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति ‘‘दिशा‘‘ के सदस्य के रूप में माननीय विधायक थांदला श्री वीरसिंह जी भूरिया, माननीय नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, जनपद अध्यक्ष मेघनगर श्रीमती सुशिला प्रेम भाबर, श्रीमती अन्जू मेडा, जनपद अध्यक्ष रामा श्री राधुसिंह भूरिया उपस्थित थे। बैठक में जनप्रतिनिधि का स्वागत भी कलेक्टर महोदय के द्वारा किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे माननीय सांसद श्री गुमानसिह जी डामोर द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना में जिले के अंतर्गत हो रहे कार्यो की प्रशंसा की एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा कोविड में बेहतर कार्य करने पर प्रशंसा की एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. श्री जे.पी.एस.ठाकुर द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना के द्वारा माछलिया घाट पर किए जा रहे कार्यो की चर्चा बैठक में की एवं तीव्र गति से कार्य करने के लिए निर्देशित किया एवं माछलिया घाट के संबंध में कोई अन्य कार्य लिया जाना है उसका प्रस्ताव प्रस्तुत करें जिसे भारत शासन को प्रस्तुत किया जा सके। माननीय सांसद महोदय द्वारा पिटोल मार्ग पर संकेतक लगाए जाने के निर्देश दिए। ग्राम हत्याखाल रामा में पुलिया को बड़ी करने के निर्देश दिए गए। माननीय सांसद महोदय द्वारा मनरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, आवास योजना की समीक्षा की। आवास निर्धारित समय में पूर्ण हो इसकी जिम्मेदारी जनप्रतिनिधि भी अपने भ्रमण के दौरान देखे एवं इसे पूर्ण करावे। जिले में 71 हजार 165 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया था। जिसके विरूद्ध में 65 प्रतिशत आवास पूर्ण हो चुके हैं। आवास प्लस में 86 हजार 364 नाम और जुडे है, जिसमें 99 प्रतिशत मैपिंग भी हो चुकी है। शासन से स्वीकृति आने पर इन आवासों पर भी राशि जारी होगी। माननीय सांसद महोदय द्वारा निर्देश दिए की स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर जो संचालित हो रहा है उसके केयर टेकर को वहां पर दुकान लगाने की सुविधा भी दी जा सकती है। जिससे उसका रोजगार चल सके। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया की 32 गांव जो बड़े है वहां पर 16 वाहन दी गई है। जिससे गांव में कचरा निपटारा हो सकेगा। आजीविका परियोजना में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार के क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो एवं नई तकनीकी से उन्हें जोडे। आगामी भगोरिया उत्सव जो मार्च में आने वाला है ऐसी सामग्री का निर्माण प्रारंभ करें। जिससे भगोरिया में अधिक से अधिक उनकी सामग्री का विक्रय हो। जिला प्रशासन की ओर से भगोरिया में इन महिला स्वयं सहायता समूह हो दुकान आवंटित करने की कार्यवाही भी करें। माननीय सांसद महोदय द्वारा करवड रोड एवं पुलिया निर्माण के कार्य को विशेष रूप से ध्यान देकर पूर्ण करवाएं एवं जो एजेंसी है कार्य नहीं कर रहे है उन्हे नोटिस दें। सांसद महोदय द्वारा छापरी से खेडा मार्ग पुलिया बनाए जाने एवं माछलिया से मृगारूण्डी मार्ग पर पुलिया बनाए जाने के निर्देश दिए। माननीय सांसद महोदय द्वारा रेल्वे विभाग द्वारा अधिकारी उपस्थित नहीं होने पर अप्रशंन्ता व्यक्त की एवं भविष्य में प्रतिनिधि नहीं भेजने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रेल्वे स्टेशन पर पर्याप्त सीसी कैमरे लगाए जाने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर महोदय द्वारा झाबुआ जिले के जन्मदिन के अवसर पर झाबुआ उत्सव मनाने के लिए व्यापक रूप से कार्यवाही के संबंध में चर्चा की। जनप्रतिनिधियों से आव्हान किया की जिले में आंगनवाडी केन्द्रो को गोद ले। इस तारत्मय में माननीय सांसद महोदय द्वारा गडवाडा आंगनवाडी को गोद लेने की सहमति दी।
बैठक में उप वनमण्डला अधिकारी, अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, ई.ई.पीएचई, आर.ई.एस.जल संसाधन, लोकनिर्माण विभाग, उप संचालक कृषि, पशु चिकित्सा, पंचायत एवं सामाजिक न्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, सीएमएचओ, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पीओ शहरी विकास, डीआईओ एनआईसी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति, सहायक संचालक उद्यान मत्स्य विभाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला जनसंपर्क अधिकारी, पंजीयक सहकारी संस्था, पीए आईटीडीपी, डीपीओ आर्थिक एवं सांख्किय विभाग, डीपीसी, एलडीएम, समन्वयक महाप्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक, सीएमओ विभाग से संबंधित एजेंडावार जानकारी लेकर उपस्थित थे। जिनकी समीक्षा बैठक में की गई।
अंत में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा माननीय सांसद महोदय श्री गुमानसिंह जी डामोर, माननीय विधायक थांदला श्री वीरसिंह जी भूरिया एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here