उज्जैन पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार अवैध शराब माफियाओं, जुऑ/सट्टा चलाने वालों, गुण्डा-बदमाशो आदि पर कार्यवाही जारी है, साथ ही अवैध गतिविधिया संचालित करने वालो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी अभियान स्तर पर की जा रही है।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
उज्जैन शहर के सभी थाना क्षेत्र में मारपीट करने डराने धमकाने व आतंक फैलाने वाले गुंडा बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 70 प्रकरण दर्ज कर 109 आरोपियों को माननीय न्यायालय उज्जैन के समक्ष पेश किए गए।
वारंट तामिली
मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार स्थाई वारंटीयों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के पालन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत उज्जैन पुलिस द्वारा शहर व देहात के क्षेत्र में विभिन्न अपराधो के वारंटीयो पर सख्ती बरतते हुए कुल 76 संमंस, 67 जमानतीय वारंट, 29 गिरफ्तारी वारंट व 02 स्थाई वारंटी के वारंट तामील कराए जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
धोखाधड़ी
थाना नागदा क्षैत्र मे आरोपी ने फरियादी के नाम से फर्जी अकाउंट खुलवा कर एलआईसी पॉलिसी के ₹300000 निकालकर धोखाधड़ी की, जिस पर से थाना नागदा द्वारा अपराध क्रमांक 72/22 धारा 420,406 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया ।