उज्जैन 05 फरवरी। आगामी समय में जिले की नगरीय निकायों में केन्द्र सरकार की टीम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण किया जायेगा। इस सिलसिले में कलेक्टर ने आज जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, इंजीनियर एवं अन्य पदाधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी नगरीय निकाय गंभीरता से भागीदारी करें। कलेक्टर ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को 15 फरवरी से प्रारम्भ होने वाले डाक्यूमेंटेशन कार्य को ठीक से करने के लिये कहा है। बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री सिन्हा के अलावा जिले के सभी नगर पालिका अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा है कि सभी नगरीय निकायों को यह प्रयास करना चाहिये कि स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी नगरीय निकायों को थ्रीस्टार रेंक प्राप्त हो।

बैठक में जानकारी दी गई कि स्वच्छता सर्वेक्षण के कुल 7500 अंक हैं। इनमें से सेवा स्तर के 3000, प्रमाणन के 2250 एवं नागरिक जुड़ाव के लिये 2250 अंक निर्धारित हैं। कलेक्टर ने अधोरचना, वेटवेस्ट कंपोनेंट का निर्माण, सफाई मित्र हेतु सुविधाएं, परामर्श प्रदर्शन सुविधाएं, नागरिक शिकायत निवारण आदि घटकों पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा है। कलेक्टर ने कहा है कि सभी नगरीय निकायों के अधिकारी सर्वेक्षण के विभिन्न बिन्दुओं का विस्तृत अध्ययन करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here