जयपुर राजस्थान प्रासंगिक अखबार कटिंग व मुख्यमंत्री जन संपर्क प्रकोष्ठ राजस्थान सरकार द्वारा जारी पत्र के क्रम मे श्रीमान द्वारा घोषणा तो कर दी गयी है परंतु श्रीमान द्वारा अब तक आदेश जारी नही किय गये । जिसकी वजह से कोरोना से बे सहारा हुए बच्चो को राज्य सरकार द्वार कोई सहायता राशी नहीं दी जा रही है ।
जेसे कि एक कोरोना के कारण हुआ अनाथ बच्चा अक्षयप्रताप सिंह पुत्र स्व. श्री बजरंग सिंह जी जाती राजपूत उम्र 13 वर्ष
निवासी म नं.79 खसरा नं.184 / 2 सालासर मार्बल से आई माता मंदिर को जाने वाली गली , 11 km के पत्थर के पास खोखरीया बनाङ रोङ जोधपुर जिसके दादोसा स्वर्गीय श्री कल्याण सिंह जी जो कि राज्य कर्मचारी थे माता पिता व दादोसा का पूर्व मे किसी बिमारी के कारण स्वर्ग वास हो गया था व इसके दादीसा जो कि फेमेली पेंशनर थे जिन पर पूर्णरूप से आर्षित था उस सहारे को भी दिनांक 28.4.2021 को कोरोना महामारी ने छीन लिया ।
अब यह बच्चा बे सहारा है , अनाथ है । हमारी राज्य सरकार कोई सहारा दे नहीं रही है अब इस अनाथ हुए बच्चे का नाथ कोन होगा ।
अब यह अपनी भूवाजी श्रीमति घनश्याम कंवर जिनके मोबाइल नंबर 9588097643 है के साथ जीवन यापन कर रहा है ।
जब कि मुख्यमंत्री जन संपर्क प्रकोष्ठ राजस्थान सरकार द्वारा जारी पत्र व अखबार कटिंग राजस्थान पत्रिका जोधपुर संस्करण दिनांक 13.6.2021 के प्रष्ट सं.मुख्य पार्ट 3 , मे साफ साफ लिखा है कि मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना के तहत कोरोना के कारण माता पिता या माता या पिता को खोने वाले बे सहारा बच्चों को
तत्काल सहायता के रूप में एक लाख रूपये दिये जायेंगे साथ ही 18 साल पूरे होने तक 2500 / रूपये प्रति माह दिये जायेंगे । जिसकी प्रति संलग्न है ।
1. जिसके बारे मे प्रार्थी द्वारा माननिय प्रभारी महोदय राजस्थान संपर्क पोर्टल शचिवालय जयपुर को दिनांक 30.5.2021 ,समय
6.26 पीएम , दिनांक 23.7.2021 , को समय 3.19 पीएम , दिनांक 16.8.2021 को समय 7.58 पीएम पर ,दिनांक 28.8.2021 , को समय 11.34 एएम , दिनांक 7.10.2021 , को समय 10.56 एएम पर-
2. माननिय प्रभारी महोदय जिला आपदा प्रबंधन विभाग जोधपुर को दिनांक 5.8.2021 को समय 3.47 पीएम पर , दिनांक 5.10.2021 को समय 4.40 पीएम पर , 24.10.2021 को समय
7.52 पीएम पर ,
3. माननिय श्रीमान को भी दिनांक 29.10.2021 को समय
8.25 पीएम पर जरीय ई-मेल के , व दिनांक 13.11.2021 को समय 11 एएम पर श्रीमान के निवास स्थान पर जन सुनवाई मे उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र पेश किया गया इसके बावजूद भी वही ढाक के तीन पात नतिजा शुन्य रहा । इस प्रकार इस बे सहारा बच्चे को कोई सहायता राशी नहीं दी गयी जो कि एक खेद का विषय है ।
अतः श्रीमान से करबद्ध निवेदन है कि श्रीमान की मुताबिक घोषणा के आदेश जारी कर इस बे सहारा बच्चे को तत्काल सहायता के रूप में एक लाख रूपये दिलवाये जाकर साथ ही 18 साल पूरे होने तक 2500 / रूपये प्रति माह दिलवाने की क्रपा करावेंगे तो इस अनाथ बच्चे पर श्रीमान की अती क्रपा होगी ।
संलग्न : – प्रासंगिक अखबार कटिंग व मुख्यमंत्री जन संपर्क प्रकोष्ठ राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 12.6.2021 द्वारा जारी पत्र की छाया प्रति वर्क 2.
आदर सहित । भवदिय , प्रेमसिंह जोधा , म. नं. 225HB. मार्ग सं 19, BJS कोलोनी जोधपुर। 9460811325 ( m )
प्रतिलिपि ः –
जिलाधीश जोधपुर को सादर सूचनार्थ प्रेशित है।
प्रेमसिंह जोधा , म. नं. 225HB. मार्ग सं 19, BJS कोलोनी जोधपुर।
![garib-bacche-ki-photo[1]](https://avantikakeyuvraaj.com/wp-content/uploads/2022/02/garib-bacche-ki-photo1-696x433.jpg)








