अब खुशियों और गम में परिवार के साथ खड़े होंगे पुलिसकर्मी
गुना। पुलिस विभाग की चुनौतीपूर्ण कार्यशैली और ड्यूटी के भारी बोझ के बीच अक्सर पुलिसकर्मी अपने निजी जीवन और परिवार को समय नहीं दे पाते हैं, लेकिन गुना जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी ने इस दिशा में एक बेहद संवेदनशील और सराहनीय कदम उठाकर प्रदेश भर के लिए एक मिसाल पेश की है। नवागत वर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही गुना पुलिस के लिए एक नई सुबह होने जा रही है, जहाँ अब पुलिस के जवानों को अपने जीवन के सबसे खास लम्हों को परिवार के साथ बिताने का अधिकार मिला है।
SP अंकित सोनी द्वारा जारी किए गए इस कल्याणकारी आदेश के तहत अब 01 जनवरी 2026 से जिले के प्रत्येक पुलिसकर्मी को उनके जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ के शुभ अवसर पर अनिवार्य रूप से अवकाश प्रदान किया जाएगा, ताकि वे अपनी खुशियाँ अपनों के बीच साझा कर सकें। सिर्फ उत्सव ही नहीं, बल्कि संवेदनशीलता की पराकाष्ठा दिखाते हुए श्री सोनी ने यह भी सुनिश्चित किया है कि किसी भी पुलिसकर्मी के परिवार में शोक की स्थिति होने पर उन्हें तत्काल राहत और अवकाश दिया जाएगा ताकि वे संकट की इस घड़ी में अपने परिवार को ढांढस बंधा सकें।
अक्सर देखा जाता है कि त्योहारों और विशेष मौकों पर जब दुनिया जश्न मना रही होती है, तब पुलिस का जवान सड़कों पर सुरक्षा का जिम्मा संभाले खड़ा होता है, जिससे उसके पारिवारिक रिश्तों में एक मानसिक तनाव पैदा होने लगता है। SP अंकित सोनी का यह निर्णय न केवल पुलिस बल के मानसिक तनाव को कम करने में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि इससे जवानों के कार्यक्षमता और मनोबल में भी जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी। पुलिस महकमे में इस आदेश की जमकर सराहना हो रही है और इसे एक ‘मानवीय पुलिसिंग’ की दिशा में बड़ा बदलाव माना जा रहा है, जहाँ वर्दी के भीतर धड़कने वाले इंसान की भावनाओं को पहली बार इतनी प्रमुखता से सम्मान दिया गया है।










