गवाह को धमकाना पड़ा भारी, इंदौर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

0
18

इंदौर। बाबा महाकाल की पवित्र सवारी के दौरान हुए थूकने के विवाद ने अब एक नया और गंभीर मोड़ ले लिया है, जिसके चलते इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। बाणगंगा थाना क्षेत्र में घटित इस सनसनीखेज मामले ने तब तूल पकड़ा जब उज्जैन की उस घटना के मुख्य गवाह और भाजपा पार्षद के बेटे को गवाही देने से रोकने के लिए न केवल धमकाया गया, बल्कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की गई। आरोपियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया था कि उन्होंने न्याय की प्रक्रिया को बाधित करने के लिए खुलेआम हिंसा का सहारा लिया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए इंदौर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और बाणगंगा इलाके में घेराबंदी कर तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों का मुख्य उद्देश्य गवाह के मन में खौफ पैदा करना था ताकि वह न्यायालय में अपने बयानों से पलट जाए, परंतु इस हमले ने कानून के रक्षकों को और अधिक सख्त कर दिया है। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस साजिश के पीछे छिपे अन्य संभावित चेहरों को भी बेनकाब किया जा सके। इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है और अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि गवाहों को डराने या न्याय प्रक्रिया में बाधा डालने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।