मोयरा सरिया कम्पनी द्वारा करीब पौने 2 करोड रूपए से शा.उ.मा. विद्यालय घाटाबिल्लौद का नवीनीकरण
मोयरा कम्पनी ने करीब पौने 2 करोड रूपए यहॉ सीएसआर में दिए। जिसके माध्यम से यह बिल्डिंग बनी है।इसमें विधायक नीना वर्मा का विशेष प्रयास रहा। यह स्कूल 72 में प्रारंभ हुआ था। तब यहॉ 2-3 कमरे हुआ करते थे। आज स्कूल को पूरा देखा है मौयरा कम्पनी की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। उक्त बात Industry Policy & Investment Promotion Department मंत्री Rajvardhan Singh Dattigaon ने शा.उ.मा. विद्यालय घाटाबिल्लौद के लोकार्पण कार्यक्रम में कही।
मंत्री श्री दत्तिगांव ने कहा कि बहुत अच्छा स्कूल बना है। यहॉ एनवरमेंट का ध्यान रखा गया है, स्मार्ट क्लासेसे की तैयारी है, यह पूरी तरह से हाईजेनिक शौचालय है। नेपकिन की मशीन भी है। यहॉ सोलर पावर व वाटर हार्वेटिंग की व्यवस्था है। इन्होने यह समूचे उद्योग जगत के लिए एक उदाहरण दिया है कि शिक्षा एक मूलभूत आवश्यकता है। इसकी गुणवत्ता बढेगी तो हमारे देश की भावी पीढ़ी राष्ट्र निर्माण सहायक होगी। इसके साथ मुख्यमंत्री जी का सीएम राईस का प्रोग्राम भी बहुत बदलाव लाएगा शिक्षा के क्षेत्र के लिए। इसमें एक केंद्र लेंगे, जिसमें सीएम राईस स्कूल बनाए जाएगे। जो टॉप क्वालिटी का स्कूल होगा पार्यवेट स्कूल के समकक्ष या उससे बेहतर भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चो अपनी एक्जाम में अपना फोक्स रखे पढाई करे। खुले मन से तैयारी कर परीक्षा देने जाए मुझे विष्वास है अच्छा परिणाम आएगा।
विधायक Neena Vikram Verma ने कहा कि लोग आते है कमाते है और चले जाते है। अपनी मूलभूत जगह को नहीं देखते है। जहॉ उनकी जड़ होती है जहॉ से वह बडे होते है। मोयरा परिवार को मै बहुत धन्यवाद देती हुॅ । उन्होंने ऐसी सोच लेकर शिक्षा को प्राथमिकता दी है और ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूल में सर्व सुविधा दी है। सीएम राईस के लिए धार घोडा चौपाटी स्कूल बालक स्कूल में इसका चयन किया है। इसके लिए हम अभी से तैयारी कर रहे है। इससे हम बच्चो को अच्छी सुविधा व संसाधन उपलब्ध करा सके।
पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने कहा कि अच्छे काम के लिए की गई मदद का यह भवन अनुपम उदाहरण है मोयरा सरिया द्वारा बिल्डिंग निर्माण के अलावा शिक्षा के जरिए व्यक्तित्व का निर्माण के लिए जो पहल की है उसके लिए धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने शाला में पढ़ने वाली बालिकाओं से अपेक्षा की कि खूब मेहनत कर अच्छा रिजल्ट देवे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कहा कि भवन के वेल्यूएडिशन की जिम्मेदारी निभाएंगे। आरम्भ में स्वागत भाषण मोयरा सरिया के चेयरमैन विमल टोडी ने देते हुए बताया कि शा.उ.मा. विद्यालय घाटाबिल्लौद का यह भवन 2 करोड़ की लागत से निर्मित किया गया है। यहां कक्षाओं के लिए 9 कक्ष तथा 1-1 कक्ष प्राचार्य व स्टॉप के लिए निर्मित किया गया है। हर कक्षा में 46 बच्चो के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। इस दो मंजिला भवन में 3 किलोवाट का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, संजय वैष्णव भी मौजूद थे। इसके पूर्व अतिथियों ने भवन का लोकार्पण कर अवलोकन किया।