संत टेरेसा स्कूल खवासा ,विकासखंड थॉदला जिला झाबुआ म.प्र. की प्रथम पूर्ण वेक्सीनेटेड स्कूल

0
326

झाबुआ, 3 फरवरी 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन मे संचालित कोवीड 19 वेक्सीनेशन के तहत् मध्य प्रदेश के पश्चिमी आदिवासी बाहुल्य जिला झाबुआ से 55 किलोमीटर दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित संत टेरेसा स्कूल खवासा विकासखंड थांदला में कुल 421 बच्चे अध्ययनरत हैं इनमें से हाई स्कूल में 15-18 आयु वर्ग के 43 बच्चो ने लगवाया पूर्ण डोज। इस संस्था के बच्चो ने पूर्व मे भी जिला व प्रदेश मे अपना प्रथम डोज सबसे पहले लगवाया था।
संस्था मे कोवीड वेक्सीनेशन के कार्य मे संस्था प्राचार्य सिस्टर टेसिया व शिक्षको ने बच्चो को कोरोना संक्रमण से बचाव का संकल्प व उपाय कोवीड वेक्सीनेशन की महत्ता बच्चो मे संचारित करवायी थी व विकासखन्ड के बीएमओ डॉ अनिल राठौर व श्री जॉन खराड़ी विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक व सीएचओ डॉ देवीलाल पाटीदार, एएनएम लता भूरिया का सराहनीय योगदान रहा है।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
क्रमांक/13/150/भारत