युवक के सिर मे राड़ मारकर किया लहूलुहान

0
41

युवक के सिर मे राड़ मारकर किया लहूलुहान

उज्जैन। शहर के नानाखेडा थाना अन्तर्गत बसंत विहार कालोनी मे निवास करने वाले लोकेश तम्बोली एवं उनके माता पिता पर उसकी ही पत्नी के द्वारा हमला करने की जानकारी सामने आई है। हमले मे घायल लोकेश ने चरक अस्प्ताल मे उपचार के दौरान बताया की वो अपने माता पिता के साथ परिवार के पूजन कार्यक्रम से जब वापस आया तभी घर के बाहर पहले से घात लगाये बैठे उसके ससुराल पक्ष के लोगो द्वारा अचानक हमला कर दिया गया इतना ही नही युवक पर 4 लोगो के द्वारा हमला करने की जानकारी है जिसमे माता पिता को भी गम्भीर चोटे आई है और युवक को मारपीट करते हुए सिर मे लोहे की राड़ से हमला किया गया जिससे युवक खुन से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा जिसे गम्भीर अवस्था मे चरक अस्प्ताल लाया गया। डाक्टरो द्वारा युवक का ईलाज किया जा रहा है।

जानकारी मे लोकेश ने बताया की उसकी पत्नी से न्यायालय मे दहेज प्रताड़ना का केस चल रहा है जिसके चलते यह हमला हुआ है हमले मे पत्नी के साथ उसका साला ,सांस एवं उसके साडू के नाम सामने आ रहे आगे पुलिस विवेचना के बाद नाम और भी बढ़ सकते है।इस विषय पर जब थाना प्रभारी से उनके मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होने फोन नही उठाया।