14 साल की नाबालिग ने फांसी लगाकर जान दे दी

0
154

इंदौर के चंदन नगर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 14 साल की नाबालिग ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शनिवार शाम वह अपनी सहेलियों के साथ बैठी थी, इसके बाद कुछ देर में आने का कहकर गई और फंदा बनाकर जान दे दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार शाम ग्राम सिदौड़ा की है। यहां रहने वाली रोशनी (14), पुत्री गोविंदा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। रोशनी की तीन बहनें घटना के समय बाहर थीं। इस दौरान वह कमरे में गई और फंदे पर झूल गई। बाद में बहनों ने उसे देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी।

परिवार के मुताबिक, रोशनी ने काफी समय पहले पढ़ाई छोड़ दी थी। रोशनी के पिता पेशे से ड्राइवर हैं, जो शनिवार को भोपाल गए थे। वहीं, मां इंदौर काम करने आई थीं। रोशनी की चार बहनें और हैं, जिनमें सबसे बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। रोशनी दूसरे नंबर पर थी।

पुलिस के मुताबिक, किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। अभी मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रोशनी ने आत्महत्या क्यों की। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।