नाश्ता के ठेले को हटाने के लिए प्लाईवुड दुकान संचालक ने चलाई गोली

0
50

उज्जैन/ दुकान के सामने नाश्ते का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को डरा धमका कर वहाँ से हटाने की नीयत से दुकानदार के द्वारा गोली चलाई जाने की घटना के मामले में देवास गेट पुलिस ने आरोपी को लाइसेंसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

इस मामले में जो जानकारी सामने आई है वह यह की राजेंद्र नगर निवासी गेंदालाल प्रजापत नामक व्यक्ति के द्वारा दूध तलाई में अशोक प्लाईवुड की दुकान के बाहर अपना नाश्ते का ठेला कई वर्षों से लगाया जा रहा है। इस ठेले को दुकान के सामने से हटाने को लेकर कई बार विवाद हो चुके हैं ।

कल दिन में 11:00 के लगभग अशोक प्लाईवुड के संचालक राम किशोर उर्फ अशोक पिता रामचंद्र विश्वकर्मा निवासी खुर्रम शाह मार्ग बेगमपुरा चौराहा उम्र 66 वर्ष जब अपनी दुकान पहुंचे तो देखा कि गेंदालाल ने उनकी दुकान के होटल पर पानी की बाल्टी रख रखी थी जिससे उन दोनों के बीच विवाद हो गया और विवाद के चलते रामकिशोर उर्फ अशोक ने गेंदालाल के साथ मारपीट की और अपनी दुकान खोलकर लाइसेंसी पिस्टल दिखाकर वहां खड़े सभी ठेला व्यापारियों को डरा धमका कर खरीदने का प्रयास किया इतना ही नहीं उनके द्वारा गेंदालाल को मारने की नीयत से गोली चलाई। जिससे क्षेत्र में भगदड़ मच गई। घटना की जानकारी लगते ही देवास गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच करते हुए आरोपी रामकिशोर उर्फ अशोक को लाइसेंसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपी रामकिशोर का कहना था कि उसके द्वारा अपनी आत्मरक्षा के लिए हवाई फायर किया गया है जबकि घटनास्थल पर कुछ लोगों द्वारा अपने मोबाइल से बनाई गई वीडियो देखने से स्थिति स्पष्ट होती है कि वहां खड़े हुए किसी भी ठेला व्यापारी के पास किसी भी प्रकार का घातक हथियार नहीं था जबकि अशोक के द्वारा गेंदालाल के अलावा अन्य ठेला व्यापारियों को भी पिस्तौल दिखाकर वहां से खदेड़ने का प्रयास किया और फायर भी किया । घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन आरोपी की लापरवाही से गोली प्लाईवुड से टकराकर किसी भी व्यक्ति को लग सकती थी। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप कर दिया है।