इंदौर अवन्तिका के युवराज में भूमाफिया के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जा रहा है, लेकिन सवाल यह है कि प्रशासन ने इतने सालों तक क्या किया? छत्रीबाग के कीर्ति अपार्टमेंट का कब्जा लेने की तैयारी है, जिसकी लीज निरस्त कर दी गई है। आरोप है कि इस जमीन पर मल्टी बनाकर फ्लैट बेच दिए गए और दुकानें बनाकर किराये पर दे दी गईं या बेच दी गईं।
एसडीएम मल्हारगंज निधि वर्मा आज जमीन का कब्जा लेंगी। यह जमीन गोवर्धनलाल पिता गूदड़ाम सूरी को लीज पर दी गई थी, जिसे बेचा नहीं जा सकता था और ना ही इस पर व्यवसायिक निर्माण किया जा सकता था। जांच रिपोर्ट में पता चला कि तीन मार्केट बना लिए गए और गोवर्धनलाल सूरी ने यह जमीन कविता पति अमलाल चुघ और बीना पति चंद्रकुमार चुध को बेच दी और रजिस्ट्री भी हो गई।
इस लीज की जमीन पर चार मंजिला कीर्ति अपार्टमेंट बन गया और बाइस दुकानें भी बना ली गईं। विशाल मंगलानी ने दुकान खरीदी और नामांतरण के लिए आवेदन किया, तब इस मामले का खुलासा हुआ और दस्तावेज खंगाले गए। पता चला लगभग दस करोड़ रुपये की जमीन को जो लीज पर दी गई थी को औने-पौने दामों में फ्लैट और दुकान बनाकर बेच दिया गया।
अब प्रशासन इस जमीन को अपने कब्जे में लेने जा रहा है और लीज के उल्लंघन के चलते बाइस लाख जुर्माना भी वसूला जाएगा। लेकिन सवाल यह है कि प्रशासन ने इतने सालों तक क्या किया? जब यह मामला कोर्ट में चल रहा था तो इस पर कोर्ट आफ कंटेंप्ट लगना चाहिए था, परंतु यहां तो कोर्ट के नियमों की भी धज्जियां उड़ा दी गईं और अपनी जेब भरने के लिए गरीबों को लूटा जा रहा था।
कीर्ति अपार्टमेंट के रहवासी आज कलेक्टर का घेराव करने जा रहे हैं और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि भूमाफिया ने उनकी जेब लूटी है और अब वे अपने हक के लिए लड़ रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इन गरीब परिवारों को क्या राहत देता है और भूमाफिया के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है। खसरा नंबर 905/4/4 रकबा 19075 वर्गफुट जमीन का यह मामला काफी पुराना है और अब जाकर प्रशासन ने कार्रवाई करने का फैसला किया है।









