150 छात्रों और 20+ स्टार्टअप्स ने लिया भाग

उज्जैन,1अगस्त 2025 |प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्टार्ट अप इंडिया मिशन और मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और उद्यमिता को बढ़ावा देने के विज़न के अनुरूप उज्जैन स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर पर आयोजित इंटरशिप ड्राइव का सफल आयोजन सार्थक पहल रही। स्टार्टअप्स को सशक्त बनाकर युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में यह प्रयास उज्जैन को एक नवाचार आधारित शहर के रूप में आगे ले जा रहा है।
1 अगस्त को उज्जैन स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा आयोजित इंटरशिप ड्राइव में शहर के 150 छात्रों और 20 से अधिक स्थानीय स्टार्टअप्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह आयोजन सिंहस्थ मेला कार्यालय, कोठी रोड स्थित द्वितीय तल पर संपन्न हुआ। इस पहल का उद्देश्य उज्जैन को स्टार्टअप और प्रतिभा आधारित नवाचार का उभरता हब बनाना है।
ड्राइव में छात्रों ने विभिन्न डोमेन्स में इंटर्नशिप के लिए आवेदन किया, जैसे तकनीकी, डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट, डिजाइन, व्यवसाय विकास, और संचालन। छात्रों ने ऑन-द-स्पॉट इंटरव्यू दिए और कुछ स्टार्टअप्स ने उसी दिन इंटर्न्स का चयन भी किया। सारथी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन, यूयुम ट्रैवल हब, बाजारसे, लेक्सीनेक्सी एआई जैसे स्टार्टअप्स ने योग्य छात्रों को विभिन्न पदों पर इंटर्न के रूप में चयनित किया। *इस ड्राइव के प्रारंभिक तौर में लगभग 70-80 छात्रों का चयन हुआ,जो उज्जैन की युवा प्रतिभा के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही। यह एक इंटरशिप ड्राइव थी, लेकिन कुछ प्रतिभागियों को उनके कौशल और प्रदर्शन के आधार पर पूर्णकालिक नौकरियों के लिए भी चुना गया |
इस अवसर पर उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ श्री संदीप शिवा उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उज्जैन को नवाचार और युवाओं की ऊर्जा से भरपूर शहर बनाने की बात कही। विद्यार्थियों को इंटरशिप के महत्व व उज्जवल भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कम्पनी सचिव एवं इनक्यूबेशन सेंटर की नोडल अधिकारी श्रीमती तोशीबा दशोरा तथा अन्य अधिकारीगण के उद्घाटन भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने छात्रों को इंटरशिप ड्राइव की प्रक्रिया और उसके लाभों के बारे में जानकारी दी।
ड्राइव में पूर्व-पंजीकृत उम्मीदवारों के साथ-साथ वॉक-इन छात्रों को भी इंटरव्यू का अवसर प्रदान किया गया जिससे अधिक से अधिक प्रतिभागियों को लाभ मिला। इस अवसर पर उज्जैन स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर की टीम ने कहा, “हमारा प्रयास है कि उज्जैन की स्थानीय प्रतिभाओं को व्यावसायिक दुनिया से जोड़कर उन्हें कौशल विकास और करियर निर्माण के अवसर दिए जाएं। यह इंटरशिप ड्राइव उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है।”









