कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर जिले में आबकारी विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान मे कार्यवाही निरंतर जारी

0
16

आबकारी वृत्त तराना ब में अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया

उज्जैन, 8 जुलाई| कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिँह के आदेशानुसार, जिला प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती निधि जैन के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दबिश कर वृत्त तराना ब में सिरोली पॉइंट माकडॉन रोड पर अवैध रूप से मोटरसाइकल से परिवहन करते हुए दो प्लास्टिक के थेलों में देशी मदिरा प्लेन के कुल 300 पाव( कुल मात्रा =54 बल्क लीटर) जप्त कर आरोपी जितेन सिंह गुर्जर एवं भगवान सिंह गुर्जर के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) तथा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही वृत्त तराना ब प्रभारी श्री हिमांशु अग्रवाल द्वारा नवीन विधान अनुसार वीडियो बनाकर विधिवत की गई ।
उपरोक्त कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री देवेंद्र शर्मा, श्री जितेंद्र भदौरिया, श्री संजय जैन,आबकारी उपनिरीक्षक श्री प्रतीक गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।