विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
उज्जैन, 03 दिसंबर। शासन के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक जिले में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर को दिव्यांगजनों के सामर्थ्य हेतु खेलकुद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्थानीय खेल एरिना महानंदानगर उज्जैन पर दिव्यांगजनों के सामर्थ्य हेतु खेलकुद प्रतियोगिता के उज्जैन जिले में जिला स्तर पर दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता के तहत विभिन्न आयु समूहों में अस्थिबाधित, श्रवणबाधित, मानसिक रूप से अविकसित बच्चों की 50, 100 मीटर दौड, नींबू रेस, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार हामूखेडी देवास रोड उज्जैन स्थित विभागीय शासकीय संस्था दृष्टि एवं श्रवणबाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्धालय में विभिन्न आयु समूहो में विभागीय शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के दिव्यांग बच्चें जिनमें अस्थिबाधित, श्रवणबाधित, मानसिक रूप से अविकसित बच्चों द्वारा एकल नृत्य एवं समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले बच्चों में से एवं तृतीय प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मोनिका कोठारी द्वारा किया गया।
जिला स्तर पर दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के नोडल अधिकारी श्री घनश्याम भारती, अधीक्षक, दृष्टि एवं श्रवणबाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्धालय उज्जैन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त संचालक श्री साबीर अहमद सिद्धीकी के मुख्य आथित्य में आयोजित किया गया। श्री सुनील त्रिवेदी, श्री दिलीपचंद तिवारी, श्री धर्मेन्द्र सोनी का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। जिला कार्यालय से श्री दिनेश परमाल, ए.एस.ओ., श्री राजेश पाठक, श्री अशोक गेहलोत, श्रीमती उर्मिला आकोदिया, श्रीमती विमला कौशल, श्री प्रियांश रानीवाल के अतिरिक्त संस्था के आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में श्री सुनील त्रिवेदी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।