मुस्कुराहट मनुष्य को ईश्वर प्रदत्त अनुपम उपहार है एक पशु कभी मुस्कुरा नहीं सकता मुस्कुराहट हमारी आंतरिक शक्ति है जब हम मुस्कुराते हैं तो हमारा मन प्रसन्न होता है और प्रसन्न मन में हमारी सुप्त विचार शक्ति जागृत होती है मुस्कुराते, प्रसन्न व्यक्तित्व के पास हर समस्या का मुस्कुराता समाधान होता है जहां एक खिन्न मन हर समाधान में समस्या ढूंढता है वही एक मुस्कुराते व्यक्तित्व के पास हर समस्या का समाधान होता है मुस्कुराते लोग कठिनाइयों से सहज ही हार नहीं मानते मुस्कुराहट उनकी अंतर्शक्ति होती है जीवन में आई किसी भी कठिनाई का वह मुस्कुराता हल खोज ही लेते हैं क्योंकि वह आंतरिक और बाह्य मुस्कुराती शक्ति के स्वामी होते हैं
हर कार्य में सदैव दुःख ढूंढने वाले व्यक्तियों को जो कार्य कठिन प्रतीत होता है वही कार्य मुस्कुराते लोग अपने अनुपम शैली में सहज ही कर जाते हैं मुस्कुराहट हमारे व्यक्तित्व का श्रृंगार है हमारी जीवनी शक्ति है हमारी कठिनाइयों का सर्वप्रथम हल है।
मुस्कुराते व्यक्तित्व हर जगह पसंद किए जाते हैं वह सहज ही प्रत्येक स्थान , प्रत्येक लोगों के बीच अपनी सदाबहार छवि सुनिश्चित कर लेते हैं कुछ यूं कहा जाए कि जीवन जीने की वास्तविक कला उन्हें आती है वे छोटे से छोटे पल में भी खुशियां ढूंढ लेते हैं हर पल को जी भर के जीते हैं हंसते हैं हंसाते हैं और अपने जीवन को वास्तविक अर्थ प्रदान करते हैं किसी भी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों में मुस्कुराते लोग सर्वप्रिय होते हैं क्योंकि उनमें कार्य करने का अद्भुत माद्दा होता है वह अंदर से मजबूत होते हैं
जैसे एक मुस्कुराता शिक्षक सदैव अपने विद्यार्थियों का प्रिय होता है वैसे ही किसी भी क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकारी की छवि यदि मुस्कुराती है तो उसके मातहत कर्मचारी भी प्रसन्नता से कार्य करते हैं, एक ग्रहणी यदि मुस्कुराते हुए कार्य करती है तो उसके घर में मां लक्ष्मी का वास होता है मुस्कुराकर बनाया गया भोजन स्वयं मां अन्नपूर्णा का प्रसाद बन जाता है मन से प्रसन्न और मुस्कुराते हुए लोगों के घर में प्रवेश मात्र से एक अनूठी सकारात्मकता महसूस होती है
इसी तरह किसी भी क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों में जो मुस्कुराता व्यक्तित्व रखते हैं उन्हें अपना कार्य बोझ नहीं लगता, बल्कि वे अपने कठिन कार्य को भी प्रसन्नता से कर दिखाते हैं एक खिन्न और अहंशील व्यक्ति के पास कोई नहीं बैठना चाहता लेकिन इसके विपरीत एक मुस्कुराते व्यक्तित्व का साथ सभी चाहते हैं इसलिए अपने व्यक्तित्व में मुस्कुराहट का समावेश अवश्य होना चाहिए क्यूंकि मुस्कुराहट व्यक्तित्व का गहना होती है……. इसलिए सदैव मुस्कुराते रहिए।
डॉ अनामिका सोनी