उज्जैन, 01 दिसंबर 2024। उज्जैन में रविवार को एक निजी होटल में “ओरिजिनल प्रेस क्लब” द्वारा पत्रकारों का मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संदीप कुलश्रेष्ठ ने कहा कि मौजूदा दौर के हिसाब से पत्रकारिता में भी बदलाव की जरूरत है। उन्होंने पत्रकारों से समय के अनुकूल पत्रकारिता करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और ओरिजिनल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अर्जुन सिंह चंदेल ने की। उन्होंने पत्रकारों से विनम्र और अध्ययनशील बनने का आव्हान किया।
वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र सिंह अकेला, निरुक्त भार्गव, वरुण श्रीमाल, आदि ने भी विचार व्यक्त किए। उनका मत था कि पत्रकारों को गरिमामय तरीके से अपना कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में अतिथियों ने सदस्यों को परिचय-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। मीडिया प्रभारी मनोज उपाध्याय आयोजन के सूत्रधार थे। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजीटल मीडिया के अनेक साथी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार हेमंत सेन ने किया। आभार वरिष्ठ पत्रकार विनोद सिंह सोमवंशी ने माना।