इंदौर: शब्द शिल्पी सम्मान समारोह में, अनामिका सोनी को शब्द शिल्पी सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान स्पीक मालवा परिवार और संस्था विद्यांजलि भारत मंच (इंदौर) द्वारा आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर, अनामिका सोनी ने नारी शक्ति पर स्वरचित कविता पाठ किया और शिवमंगल सिंह सुमन जी के संग्रह से एक गीत भी प्रस्तुत किया।
वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि जीवन प्रकाश आर्य, विद्यांजलि भारत मंच (इंदौर) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, साहित्यकार दामोदर विरमाल एवं उनके साथ आए हुए सभी विद्वत जन, स्पीक मालवा प्रमुख रविभूषण श्रीवास्तव, पवन आंजना, समीक्षा , पूजा श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ साहित्यकार एवं कविगण इस अवसर पर उपस्थित थे।