क्या आप जानते हैं कि किस अभिनेता ने सलमान खान को फिल्म ‘एक था टाइगर’ में 25 घूंसे मारे थे? यह अभिनेता इनदिनों टीवी की दुनिया में छाया हुआ है। अगर नहीं जानते हैं, तो हम आपको इस एक्टर के बारे में बता रहे हैं। साल 2012 में रिलीज हुई सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘एक था टाइगर’ में बॉलीवुड के दबंग की धुलाई करने वाला यह अभिनेता गैवी चहल है
खबर विस्तार से
क्या आप जानते हैं कि किस अभिनेता ने सलमान खान को फिल्म ‘एक था टाइगर’ में 25 घूंसे मारे थे? यह अभिनेता इनदिनों टीवी की दुनिया में छाया हुआ है। अगर नहीं जानते हैं, तो हम आपको इस एक्टर के बारे में बता रहे हैं। साल 2012 में रिलीज हुई सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘एक था टाइगर’ में बॉलीवुड के दबंग की धुलाई करने वाला यह अभिनेता गैवी चहल है, जिनके किरदार को इस फिल्म में काफी सराहा गया था। सलमान की इस फिल्म में गैवी चहल ने आईएसआई के कैप्टन अबरार का किरदार निभाया था जो कि काफी लोकप्रिय भी हुआ था। इस सुपरहिट फिल्म में कटरीना कैफ आईएसआई एजेंट जोया बनी थीं।
पंजाबी फिल्मों के लोकप्रिय चेहरा हैं गैवी चहल
गैवी चहल पंजाबी फिल्मों और टीवी का जाना-पहचाना चेहरा हैं। इन दिनों वह टीवी सीरियल ‘जय कन्हैया लाल की’ में नंद का किरदार निभा रहे हैं और खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। टीवी जगत में उनके इस किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। गैवी ने एक था टाइगर फिल्म के एक सीन में सलमान को 25 घूंसे मारे थे। गैवी चहल का कहना था कि उन्होंने सलमान और कटरीना की इस फिल्म के एक सीन में सलमान खान की पसलियों पर घूंसे मारने थे। लेकिन वह संकोच कर रहे थे। ऐसे में उन्हें इस सीन के लिए प्रेरित किया गया और उन्होंने टेक पूरा होने से पहले सलमान खान को कम से कम 25 घूंसे मारे थे।
साल 2000 में मिस्टर पंजाब भी बने थे गैवी चहल
गैवी चहल पंजाब के मनसा के रहने वाले हैं। वह साल 2000 में मिस्टर पंजाब भी बने थे। पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर रहे गैवी चहल ने पंजाबी म्यूजिक वीडियो ‘जट्टां दे पुत’ से लोकप्रियता हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने टीवी जगत के लोकप्रिय धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम किया। हालांकि बाद में उन्होंने इस शो को पंजाबी फिल्म ‘यारां नाल बहारां’ के लिए छोड़ दिया था। इस वक्त वह टीवी धारावाहिक ‘जय कन्हैया लाल की’ में खूब पसंद किये जा रहे हैं।