उज्जैन, मध्य प्रदेश। कालभैरव अष्टमी के पावन पर्व पर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल सेवा समिति द्वारा 8वें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय आयोजन में सैकड़ों भक्तों ने सप्रेम भोग प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर गोपाल गुरु जी मित्रागढ़ के सानिध्य में अलीगढ़ (खैर) की महाकाल सेवा समिति द्वारा आयोजित इस भंडारे में 56 भोग आकर्षण का केंद्र रहे। इस आयोजन में मुख्य अतिथि श्री योगी महावीर नाथ जी ऋण मुक्तेश्वर महंत उज्जैन मंदिर ने भाग लिया।

इस आयोजन के दौरान गोपाल गुरु जी द्वारा 2500 भक्तों के लिए रहना, खाना, चाय, नाश्ता सहित सभी सुविधाएं प्रदान की गईं। इसके अलावा, गोपाल गुरु जी द्वारा कन्या की शादी के लिए कन्यादान भी किया गया।

इस आयोजन के दौरान 23 अक्टूबर को हवन पूजन, 24 अक्टूबर को भंडारा और 25 अक्टूबर को वापसी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में शामिल होने वाले सभी भक्तों ने इसे एक यादगार अनुभव बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here