जागिये प्रशासन के राजा……..

बावड़ी के बाद दूसरे हादसे का न करें इंतजार

“सरिये बाहर, मल्टी जर्जर यह स्वीकारने वाला निगम भी हुआ पंगु

इंदौर अवंतिका के युवराज। इंदौर स्वच्छता में नंबर 1 होने से समूचे भारत में इसकी पहचान है। लेकिन नगर पालिक निगम इंदौर के जिम्मेदार शायद सुयश, सुकीर्ति हासिल करने वाले इस शहर को अपयश भी देना चाहते है। ताजा मामला है इंदौर के झोन क्र.2 के अंतर्गत छत्रीबाग के कीर्ति अपार्टमेंट का। नगर निगम इंदौर के जिम्मेदारों की लापरवाही, अकर्मण्यता के परिणामस्वरूप कहीं इंदौर की कीर्ति को खाक में न मिला दे कीर्ति अपार्टमेंट, ऐसा अंदेशा बना हुआ है।

जागिये प्रशासन के राजा……

रहवासियों के अनुसार निगम प्रशासन ने मल्टी के रहवासियों के नाम सूचना पत्र जारी कर इसके सरिये निकलने, जर्जर होने, क्रेक होने आदि के उल्लेख कर मल्टी के गिराऊ होने की पुष्टि तो कर दी है लेकिन इसकी तल मंजिल पर संचालित पावरलूम, पुष्ठा कारखाना व 6 दुकानों का सूचना पत्र में कदापि उल्लेख नही किया, जबकि ये पावरलूम कारखाना, दुकाने ही सबसे बड़ा खतरा बनी हुई है वहीं मल्टी के जर्जर फ्लेट भी हादसे को निमंत्रण दे रहे है यह सब जानते हुए भी नगर निगम के अधिकारी इसे तोड़ने की बजाय सिर्फ सूचना पत्र देकर कर्तव्य की इतिश्री कर जनजीवन से खिलवाड करने पर आमादा है।

अब तो प्रशासन के राजा याने कलेक्टर इलैया राजा टी के हस्तक्षेप की जरूरत महसूस हो रही है। वरना नगर निगम के अधिकारी तो इंदौर के पटेलनगर में महादेव मंदिर के बावड़ी हादसे की तरह कीर्ति अपार्टमेंट में भी दूसरे हादसे का इंतजार कर रहे है।

निगम जर्जर अवस्था जानता, फिर क्यों हुआ पंगु

नगर निगम स्वयं जानता है कि कीर्ति अपार्टमेंट जर्जर अवस्था में है फिर भी वह उसे डिस्मेंटल न करके आखिर क्या संदेश देना चाह रहा है और आखिर सिर्फ मल्टी के फ्लेटधारकों को क्यों नोटिस भेज रहा है दुकानदार, कारखाना व पावरलूम संचालक पर निगम मेहरबान क्यों है ?

कलेक्टर राजा को तत्काल ही शहर की छवि, कीर्ति बनाए रखने हेतु उक्त अपार्टमेंट को पूरी तरह ध्वस्त करने हेतु जनहित में ठोस निर्णय लेना चाहिए और वैसे भी कलेक्टर राजा ठोस निर्णयों के लिये ही पहचाने जाते है और इसी कारण उनको इंदौर महानगर की कमान मिली है। अब वक्त ही बतायेगा कि कलेक्टर की आक्रामक कार्यशैली हादसे से पूर्व ही देखने को मिलती है या फिर वे भी निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की तरह हादसे का इंतजार करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here