गौर फरमाईये एसपी साहब, अब आपसे ही है गिरफ्तारी की गुजारिश

उज्जैन मुख्यमंत्री भू माफियाओं को जमीन में गाड़ने का दावा करते है लेकिन उज्जैन में कहानी इससे ठीक उलट है। मुख्यमंत्री के नुमाइंदे सरकारी नौकरशाहों याने पुलिस चिमनगंज ने भादवि की धारा 420 के आरोपी भू माफिया अश्विन कासलीवाल के खिलाफ कायमी के बावजूद उसे फरार होने का मौका देकर मुख्यमंत्री को झूठा साबित कर दिया।

चिमनगंज तो अश्विन की बपौती है, कौन करें गिरफ्तार

अश्विन कासलीवाल के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 में प्रकरण दर्ज होने से हलचल तो पैदा हुई है लेकिन अश्विन के चेहरे पर शिकन तक नहीं है क्योंकि सैया भये कोतवाल तो डर काहे का याने पुलिस चिमनगंज के पूर्व थानापति का आशीर्वाद प्राप्त कर अश्विन को वर्तमान थानापति का भी शायद आशीर्वाद मिल गया है इस कारण वो पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस चिमनगंज को तो अश्विन अपनी बपौती मानता है और इसके गुर्गे, दल्ले भी लगातार थाने आते-जाते रहते है व थाना स्टाफ से संपर्क में बने रहते है ऐसे में सवाल ये है कि आखिर अश्विन को गिरफ्तार कौन करेगा ?

नोटों की बारिश, दबंगों की सिफारिश

पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर धनबल से प्रकरण को रफा दफा करने वाला अश्विन अब अवंतिका के युवराज की कलम को नोटों के माध्यम से खरीदने और पिस्टल से दबाने की कोशिश कर रहा है लेकिन एक भू माफिया कभी सच्चे कलमकार के ईमान की कीमत नहीं समझ सकता। दबंगों की सिफारिशे तो इतनी आ रही है कि शायद उज्जैन उत्तर से विधानसभा टिकिट के लिये कांग्रेस भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को भी इतनी सिफारिशे न मिले। उनके नाम लिखने पर पूरे शहर के सफेदपोश मांडवाली के उनके धंधे का राज खुलने से अधिकृत रूप से दागदार हो जाएंगे। इनके नाम खोलना बहुत ही बड़ा तहलका होगा। लेकिन किसी के मान सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते।

सिंहस्थ क्षेत्र का राज जल्द होगा उजागर

कई अवैध कालोनियां स्थापित करने वाले अश्विन द्वारा सिंहस्थ क्षेत्र में की गई अनियमितता का बहुत जल्द ही खुलासा किया जायेगा। अश्विन के आतंक, भय के चलते पीड़ित खुलकर सामने नहीं आ रहे है लेकिन जल्द ही हमारी कलम इस सच को सामने लाएगी और जिम्मेदारों तक पहुंचाएंगी।

लेकिन सवाल यही है कि 420 के आरोपी को जेल दाखिला की जरूरत कब पूरी हो पायेगी।

एसपी साहब…… जरा गौर फरमाईये अब अश्विन की गिरफ्तारी की आपसे ही गुजारिश है। वरना पीड़ितों का कानून से भरोसा उठ जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here