जल्द ही स्कूल में लग सकता है ताला मामला का आवेदन दर्ज
स्कूलों में मनमानी फीस लेने के बाद अब स्कूलों द्वारा एक और लापरवाही का मामला सामने आया है.
उज्जैन स्कूलों में मनमानी फीस लेने के बाद अब स्कूलों द्वारा एक और लापरवाही का मामला सामने आया है. उज्जैन महाकालेश्वर की नगरी में देवास रोड स्थित ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज स्कूल के संचालक द्वारा की गई गड़बड़ी के चलते सालभर शुल्क देने के बावजूद एक इंस्टॉलमेंट के चलते विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित हो गए. इस मामले में विद्यार्थियों और उनके परिजनों ने कलेक्टर ऑफिस में और शिक्षा विभाग से शिकायत की है. पीड़ित विद्यार्थियों ने जिला विद्यालय उज्जैन कलेक्टर से मामले की शिकायत की है. अब मामले में नागझिरी थाना इन वॉल हो चुके हैं।
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़
विद्यार्थियों का आरोप है कि ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज के संचालक एके खत्री फीस की एक इंस्टॉलमेंट ना भरने के चलते मैं परीक्षा में नहीं बैठने दिया और हमारे माता पिता को बदतमीजी से बोल उन्हें अपमानित करते हैं। की आपकी औकात नहीं थी तो हमारे स्कूल में एडमिशन ही क्यों लिया हमने व्यापार खुला है ना कि कोई धर्मशाला तुम्हारे लेवल के स्टूडेंट हमारे स्कूल में नहीं पड़ते हमारे स्कूल में केवल रसूखदारो के ही बच्चे पढ़ते हैं। नागझिरी थाने में यह मामला उनके संज्ञान में आया और जांच के बाद बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अगले अंक में करेंगे खुलासा कितने विद्यार्थी के परिजनों से की बदतमीजी और किन-किन ने की और कौन है अज्ञानी?