वार्ड क्रमांक 25 एवं 26 में निकली उत्तर विधानसभा की विकास यात्रा
उज्जैन . उज्जैन उत्तर विधानसभा की विकास यात्रा लगातार जारी है आज वार्ड क्रमांक 25 एवं 26 में विकास यात्रा निकाली गई जहां विधायक पारस जैन ने 18 लाख रुपए की राशि के पेयजल कार्यों का भूमि पूजन किया ।
आज सुबह शीतला माता मंदिर बनवाड़ा से वार्ड क्र 25 की विकास यात्रा शुरू हुई यहां विधायक पारस जैन का स्वागत का एमआईसी सदस्य एवं क्षेत्र की पार्षद योगेश्वरी राठौर ने किया । यात्रा बामनवाड़ा से कुशलपुरा बहादुरगंज होती हुई शालिग्राम तोमर हायर सेकेंडरी विद्यालय पहुंची जहां विकास शिविर आयोजित किया गया इसी दौरान विधायक पारस जैन एवं पार्षद योगेश्वरी राठौर ने पेयजल कार्यों के लिए पाइप लाइन एवं बोरिंग के कार्यों का भूमि पूजन किया । विकास शिविर में क्षेत्र की लाडली लक्ष्मी और शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र हितग्राहियों को बांटे गए । इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 26 की विकास यात्रा खेड़ापति हनुमान मंदिर बहादुरगंज से प्रारंभ होकर नई सड़क एवं अन्य क्षेत्रों में भूमि और इसका समापन लकड़गंज कम्युनिटी हॉल में विकास शिविर आयोजित कर किया गया । क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया । यात्रा दौरान विकास शिविर में लाडली लक्ष्मी एवं अन्य योजनाओं के प्रमाण पत्र बांटे गए । यात्रा में महापौर श्री मुकेश तटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव ,नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, जगदीश अग्रवाल, सोनू गेहलोद, ओम जैन, यात्रा प्रभारी , सत्यनारायण खोईवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, पार्षद शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, पार्षद श्रीमती आभा कुशवाह, जगदीश पांचाल, दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या, आनंद खींची, पंकज मिश्रा, जीवन गुरु तिवारी, विशाल शर्मा, नगर मंत्री सुभाष डोडिया पार्षद सतनारायण चौहान पूर्व पार्षद गीता रामी सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।