धार इस्लामपुरा क्षेञ में स्थित निजी भूमि के सौदे को लेकर हुई धोखाधड़ी के मामल में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने उक्त भूमि को स्वयं की बताकर दो लोगों से धोखाधडी करते हुए करीब 92 लाख रुपए अलग-अलग तरीके से प्राप्त कर लिए थे, जिसको लेकर आरोपियों ने बिक्री अनुबंध पत्र भी तैयार करवा दिया था।

पर उक्त भूमि में से दो सर्वे नंबर की भूमि पर आरोपी के ही परिवार के अन्य लोगों ने हिस्सा प्राप्त करने के लिए राजस्व न्यायालय में केस भी दर्ज करवा रखा था। जिसके बाद पीड़ित कोतवाली थाने पर पहुंचे, जहां पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने आज आरोपी कन्हैयालाल पिता सोमाजी निवासी शरदचंद्र मार्ग को उसके खेत में स्थित कच्चे मकान से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस मामले में हुकुमचंद्र पिता सोमाजी अभी फरार है।

दरअसल इस्लामपुरा क्षेञ में इस्लामपुरा पटवारी हल्का नंबर 31-08 भूमि सर्वे नंबर 220, 224 व 225 को खरीदने के लिए 10 दिसंबर 2020 को कन्हैयालाल व हुकुमचंद्र से पीड़ित राजकुमार दामोदर व अभिनव बिंजवा मिले थे। उक्त भूमि का सौदा करीब 1 करोड 70 लाख रुपए में तय हुआ था, इसके बाद रजिस्टर कार्यालय में बिक्री अनुबंध कर 92 लाख रुपए प्राप्त कर लिए थे।

वहीं रजिस्ट्री के लिए दो साल का समय नियत हुआ था, किंतु कुछ दिनों बाद राजकुमार दामोदर को पता चला कि उक्त भूमि में से सर्वे नंबर 220 व 225 पर अपना हिस्सा प्राप्त करने के लिए मंसुकलाल के बच्चे व मानाबाई ने राजस्व न्यायालय में केस लगा रखा है, जो विचाराधीन है।

जिसके बाद दोनों पीड़ितों ने रजिस्ट्री करवाने की बात कही तो आरोपियों ने विवाद करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं रुपए लौटाने से भी मना कर दिया था, इस मामले में कोतवाली पुलिस को 4 दिसंबर 2022 को आवेदन प्राप्त हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here