उज्जैन। प्रदेश चिकित्सा शिक्षा संचालनालय द्वारा 2025 तक प्रदेश के छ: नए – श्योपुर, सिंगरौली, राजगढ़, मण्डला, शिवपुरी और नीमच के मेडिकल कॉलेजों की मान्यता हेतु एन.एम.सी. को आवेदन किया जा रहा है। इसमें उज्जैन का प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज शामिल नहीं है। संस्था सरल काव्यांजलि के अध्यक्ष सन्तोष सुपेकर ने मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मन्त्री विश्वास सारंग और उच्च शिक्षा मन्त्री मोहन यादव को पत्र लिखकर उज्जैन के प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की मान्यता हेतु भी आवेदन करने की अपील की है ताकि उज्जैन में भी शीघ्र मेडिकल कॉलेज प्रारम्भ हो सके तथा क्षेत्र की जनता और श्रद्धालुओं / पर्यटकों को भी (आपातकाल में) इसका लाभ मिल सके। जानकारी सचिव डॉ. संजय नागर ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here