सर्किट हाउस में मंत्री जी का श्री डा. आभास शर्मा द्वारा भव्य स्वागत सम्मान

उज्जैन गोवा के खेल एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौंडे ने उज्जैन पहुंच बाबा महाकाल के दर्शन किए और कहां उज्जैन चमत्कारी नगरी है जहां 33 करोड़ देवी देवता का निवास है उज्जैन नगरी में आकर मेरा मन महाकाल की भक्ति में लग जाता है काफी साल बाद फिर एक बार मुझे बाबा महाकाल के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। बाबा महाकाल के दर्शन एवं महाकाल लोक की प्रशंसा करते हुए श्री गौंड़े ने कहां हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के अच्छे प्रयासों से उज्जैन सुंदर से अति सुंदर एवं स्वर्ग जैसी नगरी बहुत जल्द बन जाएगी जहां पर देश विदेशों से भक्तगण बाबा महाकाल एवं अन्य स्थानों पर घूम कर धर्म लाभ प्राप्त करने के साथ ही एक अच्छी छवि उज्जैन की मन में ले कर जाएंगे और पूरे विश्व में उज्जैन नगरी का नाम लहराएगा इसी क्रम में मंत्री जी के उज्जैन पहुंचने पर सर्किट हाउस में श्री डॉ. आभास शर्मा श्री,ज्योतिषाचार्य पंडित श्रवण अग्निहोत्री ,श्री मनीष जी एवं राज जोशी जी ,व दीपेश जी द्वारा मंत्री जी को पंचा एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया इस उपलक्ष में मंत्री जी द्वारा खेल युवाओं एवं संस्कृति को लेकर बहुत सी नई योजनाएं जो मंत्री जी द्वारा जल्द आरंभ की जाएगी जिसको लेकर विशेष चर्चा की गई!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here