32 बटालियन के पास डा अंबेडकर मिशन हॉस्पिटल परिसर में 50 से अधिक हरे भरे पेड़ काट दिए गए
उज्जैन, केंद्रीय विद्यालय उज्जैन के सामने डॉ अंबेडकर मिशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के नाम से संचालित हॉस्पिटल परिसर में 50 से अधिक हरे भरे लगभग 100 फीट हाइट के बड़े वृक्ष काट दिए गए , सूचना मिलते ही नगर निगम के उद्यान विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई।
32 बटालियन के पास केंद्रीय विद्यालय के सामने स्थित डॉ अंबेडकर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परिसर में पिछले 3 दिनों से अवैध रूप से पेड़ों की कटाई की जा रही थी, जिसकी विश्वस्त सूत्रों से मीडिया को जानकारी लगी ,मीडिया द्वारा सूचना नगर निगम के उद्यान विभाग कि अधिकारी महोदया को दी गई जिस पर विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर टीम पहुंची और उज्जैन नगर निगम के उद्यान विभाग की अधिकारी विधु कोरव ने कटाई को रुकवाते हुए ,कटाई के लिए उपयोग में आने वाले क्रशर एवं अन्य सामग्री को जप्त करके लकड़ियों की जब्ती की, इस मामले में कटाई करने वाले मजदूरों को पकड़कर माधवनगर पुलिस के हवाले किया , प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हॉस्पिटल के संचालक डॉ हेमंत परमार के द्वारा ही वृक्षों की कटाई करवाना बताया गया है लेकिन जब इस मामले में डॉ हेमंत परमार को पूछा गया तो उन्होंने 32 बटालियन के पुलिस विभाग पर झूठा आरोप लगाते हुए उनके द्वारा पेड़ों को कटवाया जाना बताया , इस दौरान डॉक्टर हेमंत परमार द्वारा मीडिया कर्मियों से भी अभद्र व्यवहार किया गया।
विधु कोरव अधिकारी उद्यान विभाग नगर निगम उज्जैन ने बताया कि अवैध पेड़ कटाई का मामला संज्ञान में आने के तुरंत बाद उज्जैन नगर निगम के उद्यान विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध कटाई रुकवाते हुए जब्ती एवं पंचनामा की कार्रवाई की गई, मौके पर लगभग 50 वृक्षों की कटाई करना पाया गया है जिसमें यूकेलिप्टस, बबूल एवं शीशम के 50 से लेकर 100 फीट हाइट के पेड़ों की कटाई की गई है मामले में जानकारी मिली है कि कटाई दो-तीन दिन से चल रही है और कटे हुए वृक्षों की लकड़ी को अन्यंत्र जगह बेंच दिया गया है, कटाई करने वाले मजदूर को माधवनगर पुलिस को सौंपा गया है इसमें पूछताछ के बाद ही पता लगेगा कि अवैध पेड़ों की कटाई किसके संरक्षण में की जा रही थी, इस मामले की लिखित में जानकारी कलेक्टर महोदय एवं संभागायुक्त महोदय को भेजी जा रही है क्योंकि पूरा परिसर दलित अकैडमी के अंतर्गत आता है।

बहरहाल भारत सरकार का स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान चल रहा है जिसमें पौधारोपण और हरियाली पर विशेष जोर दिया जा रहा है लेकिन उज्जैन के वन विभाग के ऑफिस के नजदीक ही बड़ी संख्या में वृक्षों को काटा गया है और वन विभाग इससे अनजान हैं अब देखना यह है कि इस मामले में नगर निगम उज्जैन द्वारा अवैध वृक्षों की कटाई करने वाले गिरोह पर क्या आगे कार्रवाई की जाती है।