नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर को होगा, लोक अदालत में मिलने वाली छूट के प्रचार हेतु निकाली नगर निगम की वाहन रैली

0
371

उज्जैन 04 नवम्बर। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.के. वाणी के निर्देशन में इस वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 नवंबर को किया जा रहा है, जिसके प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिक निगम के समन्वय से एक विशाल वाहन रैली जिला न्यायालय परिसर से गुरुवार को लोक अदालत के संयोजक एवं विशेष न्यायाधीश श्री अश्वाक अहमद खान, प्राधिकरण के सचिव श्री अरविंद कुमार जैन, जिला न्यायाधीश श्री जितेंद्र सिंह कुशवाह, जिला न्यायाधीश श्री संतोष प्रसाद शुक्ल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, उपायुक्त श्री चन्द्रशेखर निगम, प्रभारी सदस्य श्रीमती योगेश्वरी राठौर, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई एवं नगर निगम के अधिकारीगण के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल लगभग 20 वाहनों द्वारा शहर के विभिन्न झोन अंतर्गत रहवासी इलाकों में जलकर एवं संपत्तिकर के बकाया राशि में नेशनल लोक अदालत में मिलने वाली छूट का प्रचार-प्रसार किया गया। प्राधिकरण के सचिव श्री अरविंद जैन ने बताया कि इस वाहन रैली का उद्देश्य जन सामान्य लोगों में जलकर व संपत्तिकर से संबंधित वसूली प्रकरणों में शासन द्वारा दी जा रही छूट का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना है ताकि हितग्राहियों को शासन द्वारा दी जा रही छूट का लाभ सुनिश्चित हो सके। जो भी पक्षकार अपने जलकर के वसूली प्रकरण का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराने के इच्छुक हैं, वें अपने-अपने झोनल कार्यालय एवं शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में लगायी जाने वाली स्टॉल पर पहुंचकर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

रैली के उपरांत एडीआर सेंटर के मीटिंग हॉल में नगर पालिक निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, प्रभारी सदस्य श्रीमती योगेश्वरी राठौर, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, उपायुक्त श्री चन्द्रशेखर निगम के साथ प्राधिकरण के सचिव श्री अरविंद कुमार जैन एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई के समन्वय में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें नेशनल लोक अदालत के संबंध में अधिक से अधिक जलकर एवं सम्पत्तिकर के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आवश्यक परिचर्चा की गयी।