उज्जैन 08 मार्च। मंगलवार को अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। अब्दालपुरा निवासी सुरेश पिता तुलसी राय ने आवेदन दिया कि उन्हें पिछले कुछ महीनों से रसोई गैस पर शासन की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी प्राप्त नहीं हो रही है। इस हेतु उन्होंने सम्बन्धित गैस एजेन्सी में आवेदन भी दिया था, परन्तु आज तक वहां से भी उन्हें कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। इस पर खाद्य विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

अब्दालपुरा निवासी सुरेश भावल ने आवेदन दिया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान के द्वारा राशन कार्ड में सामान की कीमत लिखी जाये और कंट्रोल पर मीटर द्वारा सामान की पर्ची दिलवाई जाये, ताकि उपभोक्ताओं को पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। इस पर खाद्य विभाग के नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

शंकरपुर निवासी श्री भरतपालसिंह जादौन ने आवेदन देकर शिकायत की कि शंकरपुर स्थित नई बस्ती में उनके स्वामित्व का भूखण्ड है, जिस पर एक अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने इसकी शिकायत सम्बन्धित थाने में भी की थी, परन्तु अभी तक न्यायोचित कार्यवाही नहीं हुई है। उक्त व्यक्ति द्वारा उनके भूखण्ड पर कब्जा किया जाकर वहां भवन की नींव डाली जा रही है। अत: सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। इस पर एसडीएम उज्जैन शहर को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।

पानबड़ोदिया तहसील घट्टिया निवासी कैलाश पिता धन्नालाल ने आवेदन देकर शिकायत की कि शासन द्वारा उन्हें गांव में स्थित भूमि का पट्टा प्रदान किया गया था, जिस पर उनके द्वारा कृषि का कार्य किया जा रहा था। पट्टा उनके पिता के नाम पर था। पिता का कुछ साल पहले देहान्त हो गया है और भूमि का पट्टा कहीं गुम हो गया है। उक्त कृषि भूमि पर गांव के अन्य व्यक्ति द्वारा अवैधानिक रूप से कब्जा कर लिया गया है। इस पर एसडीएम घट्टिया को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

घट्टिया निवासी हरलाल मालवीय पिता स्व.रामाजी मालवीय ने आवेदन दिया कि वे घट्टिया में सूर्यउदित कॉलोनी में निवास करते हैं तथा मोहल्ले में रहने वाले कुछ अन्य लोगों द्वारा जान-बूझ कर उनके घर के सामने गन्दगी की जाती है। साथ ही सीवर का पानी भी उनके घर के सामने छोड़ा जा रहा है। मना करने पर उक्त लोगों द्वारा अनावश्यक वाद-विवाद किया जाता है। इस पर एसडीएम घट्टिया को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here