भव्य आतिशबाजी एवं हजारो युवाओ द्वारा नशा मुक्ति की शपथ के साथ विधायक क्रिकेट चैंपियनशिप 2022 की शुरुआत।

0
407

 

इंदौर अवंतिका के युवराज :- विधानसभा 3 के विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय द्वारा अपनी विधानसभा में 300 से अधिक टीमो के साथ करवाए जाने वाली क्रिकेट चैंपियनशिप की शुरुआत आज भव्य आतिशबाजी के साथ चिमनबाग़ मैदान में हुई,कार्यक्रम विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर श्री नमन ओझा व श्री अमय खुरासिया की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, चमचमाती हुई लाइट्स, उत्साह से भर देने वाले जोशीले साउंड के साथ मैदान में जीत का जज्बा लिए विधानसभा 3 के ही हजारों युवाओ की उपस्थिति एक अद्भुत नजारा पेश कर रही थी। चिमनबाग़ मैदान में विधायक विजयवर्गीय व अतिथि गण ने हजारों युवाओ को नशा न करने का संकल्प दिलवाया। इस चैंपियनशिप को नशा मुक्त व स्वस्थ भारत के तहत विधायक विजयवर्गीय द्वारा करवाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यरूप से मंत्री श्री तुलसी सिलावट , भाजपा उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती,नगर अध्य्क्ष श्री गौरव रणदिवे ,मंत्री दर्जा प्राप्त आयोग के अध्य्क्ष सावन सोनकर जी,अग्निबाण समुह के प्रमुख राजेश चेलावत जी ,आई.डी. सी.ए के सचिव देवाशीष निलोसिया जी व विधानसभा 3 के पदाधिकारी गण मौजूद थे।
आज चैंपियनशिप का पहला मैच वार्ड 58 की बाबा रामदेव 11 टीम vs वार्ड 57 की नूतन मंडल जेल रोड के बीच हुआ। बाबा रामदेव टीम ने 43 रन से अपनी जीत दर्ज कराई, मेंन ऑफ द मैच रहे प्रवीण पाल।