प्रतिनिधि कृष्णा कदम उज्जैन 18 फरवरी। महाशिवरात्रि पर्व पर 11 लाख दीप प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी पूर्ति के लिये 10 से 12 हजार वॉलेंटियर्स की आवश्यकता होगी। दीपोत्सव के सिलसिले में आज बृहस्पति भवन में खेल संगठनों एवं एनडीए के कोचिंग संस्थानों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक श्री पारस जैन, कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता मौजूद थे।
बैठक में एनडीए के कोचिंग संस्थान चलाने वाले संचालकों ने कहा कि वे अपने यहां के एक हजार छात्रों को वॉलेंटियर के रूप में अभियान में शामिल करेंगे। इस तरह खेल संगठनों ने भी आश्वासन दिया कि वे 500 से 1000 वॉलेंटियर्स खिलाड़ियों में से निकालेंगे। इसी तरह प्रत्येक व्यायामशालाओं 100-100 वॉलेंटियर्स तैयार किये गये हैं। कलेक्टर ने सभी वॉलेंटियर्स की सूची आगामी दो दिवस में नगर निगम के अधिकारियों तक पहुंचाने का आग्रह संगठनों से किया है। कलेक्टर ने नगर निगम को निर्देशित किया है कि वे सेक्टरवाइज सभी वॉलेंटियर्स को जिम्मेदारी सौंपे।