उज्जैन 08 फरवरी। मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत आज 8 फरवरी को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्वसहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित किया गया। इसका प्रसारण सभी 52 जिलों में वेबकास्ट के माध्यम से किया गया। उक्त वेबकास्ट में बृहस्पति भवन पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे की अध्यक्षता में स्वसहायता समूह के समक्ष कार्यक्रम संचालित किया गया। उक्त कार्यक्रम अन्तर्गत जिले के 39 स्वसहायता समूहों को एक से सात फरवरी तक 84 लाख 41 हजार रुपये की राशि का वितरण किया जा चुका है।