उज्जैन। आज भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के द्वारा नेपाल के राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त श्री लॉक बहादुर भंडारी, अध्यक्ष श्री देवराज जी, संचालक श्री रामप्रसाद जी का स्वागत प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र गांधीनगर भोपाल में राज्य आयुक्त स्काउट श्री सुमित पचौरी जी एवं राज्य आयुक्त कब श्री दलबीर सिंह राघव जी की उपस्थिति में राज्य मुख्यालय के पदाधिकारी राज्य सचिव श्री अशोक जनवदे जी, राज्य संगठन आयुक्त श्री डी पी मिश्रा, राज्य संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती चंद्रकांता उपाध्याय, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्री बनवारी लाल शर्मा जी की उपस्थिति में स्वागत सत्कार किया गया एवं प्रदेश की स्काउट गाइड गतिविधियों से परिचित कराया गया। भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मीडिया प्रभारी श्री राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस अवसर पर मनिला फिलिपींस एशिया पेसिफिक रीजन के डायरेक्टर श्री एस. प्रसन्ना जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान नेपाल की स्काउट गाइड गतिविधियां और भारत के ह्रदय प्रदेश मध्य प्रदेश में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों का आदान प्रदान किया गया। सर्वप्रथम नेपाल से पधारे हुए दल को मध्यप्रदेश के स्काउट गाइड ने कलर पार्टी के साथ सम्मान दिया। अमर जवान ज्योति पर आजादी के महोत्सव के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में स्थापित किए अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तदुपरांत दल ने प्रशिक्षण केंद्र में गैस पीड़ित महिलाओं के लिए संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन किया। कार्यक्रम में सुश्री नुसरत चौधरी राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, श्रीमती उषा यादव सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड, श्री गजराज सिंह सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट होशंगाबाद, श्री राजेश मेवाड़ा जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं मध्यप्रदेश राज्य समन्वयक ग्रोथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला भोपाल के मोंटफोर्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्काउट गाइड श्री संजू मेवाड़ा के नेतृत्व में कलर पार्टी एवं गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अपनी सेवाओं के लिए उपस्थित रहे। नेपाल के दल ने मध्य प्रदेश की स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों के बारे में जाना। कार्यक्रम के अंत में आभार राज्य आयुक्त कब द्वारा माना गया।









