उज्जैन 05 फरवरी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने इन्दौर रोड स्थित काला पत्थर के पास मित्र नगर वार्ड-48 में नाले के दोनों ओर 48 लाख 69 हजार रुपये की लागत से बनने वाले आरसीसी रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य का भूमि पूजन शनिवार 5 फरवरी को विधिवत पूजन-अर्चन कर किया। इस अवसर पर सर्वश्री विवेक जोशी, संतोष यादव, विजय चौधरी, परेश कुलकर्णी, प्रभुलाल जाटवा, जगदीश पांचाल, संजय अग्रवाल, आनन्द खीची, मुकेश यादव आदि उपस्थित थे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उज्जैन में विकास कार्यों का स्वर्णिम काल चल रहा है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी बदलाव किया गया है। अनेक प्रकार के कार्सों को खोले गये हैं। उन्होंने अनेक विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उज्जैन आने वाले समय में एक अलग ही पहचान बनेगा। फोरलेन की श्रृंखला हो रही है, वहीं रेल के क्षेत्र में भी प्रगति हो रही है। क्षेत्रवासियों से कहा कि जिनके कच्चे मकान हैं, वे पक्के मकान के लिये प्रधानमंत्री आवास शहरी अन्तर्गत अपने नाम नोट करायें, ताकि पक्के मकान के लिये राशि स्वीकृत कराई जा सके।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने भूमि पूजन के पश्चात होटल शान्ति पैलेस के आगे कृष्णा विहार कॉलोनी स्थित मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम में भाग लेकर बसंत पंचमी के अवसर पर पूजन-अर्चन किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here