उज्जैन 4 फरवरी । जिले में निर्धारित समिति एवं स्व-सहायता समूह के 161 *चिन्हित केन्द्रों पर किसान पंजीयन 5 फरवरी से 5 मार्च तक निःशुल्क* किये जावेंगे ।
किसान अपना पंजीयन निर्धारित केन्द्र पर या अनुमति प्राप्त *एमपीऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर के कियोस्क, लोकसेवा केन्द्र एवं साइबर* कैफे पर 50 रूपये प्रति पंजीयन करा सकेंगे।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कियोस्क को शासन निर्देशानुसार विधिवत अनुमति प्रदान करने के लिए *जिला आपूर्ति नियंत्रक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेश की समिति गठित* कर समिति को निर्देशित किया है कि प्राप्त ऑनलाईन आवेदन का परीक्षण कर तत्काल नियमानुसार अनुमति प्रदान की जावे।
कियोस्क सेंटर *www.euparjan.nic.in पर ऑनलाईन* आवेदन कर सकते है। आवेदन में कियोस्क सेेंटर की सक्षम अधिकारी कार्यालय की *अनुमति/प्राधिकार पत्र/गुमास्ता को स्कैन कर अनुमति* पत्र की प्रति अपलोड करें एवं ऑपरेटर, प्रबंधक, स्थान, कियोस्क नाम इत्यादि जानकारी स्पष्ट एवं पूर्ण दर्ज कर आवेदन करने पर समिति द्वारा परीक्षण उपरांत पात्र कियोस्क *संस्थाओं को पंजीयन केन्द्र की अनुमति प्रदान की जावेगी एवं अनुमति* के बाद ही वे किसान पंजीयन निर्धारित प्रक्रिया अनुसार कर सकेंगे।