15 से 17 वर्ष उम्र के शतप्रतिशत बच्चों के टीकाकरण के लिए घर-घर सर्वे कर मोबाईल टीम से टीकाकरण कराएं

0
321

15 से 17 वर्ष उम्र के शतप्रतिशत बच्चों के टीकाकरण के लिए घर-घर सर्वे कर मोबाईल टीम से टीकाकरण कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना, टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल, एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. मोहसीन खान, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री बिरमसिंह सोंधिया भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री जैन ने वैक्सीनेशन के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्रों में वार्डवार विशेष अभियान चलाकर घर-घर सर्वे करें और मोबाईल टीम के माध्यम से वैक्सीनेशन कराएं। टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों विशेषकर निजी विद्यालयों पर फोकस करने और उनका टीकाकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही ऐसे विद्यालय जिनमें टीकाकरण कम हुआ है, उनकी जानकारी भी हासिल करें। साथ ही कलेक्टर ने कोरोना पॉजिटिव संक्रमित रोगियों के होम आईसोलेशन की निगरानी करने के भी निर्देश दिये। साथ ही इस बात का भी अध्ययन करने के लिए कहा कि जो लोग संक्रमित हो रहे हैं, उनका टीकाकरण हुआ या नहीं।