उज्जैन भोपाल – 21 नवंबर 2025 को महिला सुरक्षा शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित _मुस्कान_ अभियान का एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम थाना देवास गेट के अंतर्गत स्थित कश्यप बाल विकास समिति में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 6 से 14 वर्ष की कुल 33 अल्पबुद्धि एवं मुकबधिर बालिकाओं को “ऑपरेशन मुस्कान” के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

मुख्य बिंदु
– गुड टच‑बेड टच पर चर्चा – बालिकाओं को शरीर के निजी हिस्सों के बारे में समझाया गया तथा असहज महसूस होने पर तुरंत मदद लेने के तरीके बताए गए।

-हेल्पलाइन नंबर – सभी उपस्थित बालिकाओं को महिला हेल्पडेस्क (181), ऊर्जा डेस्क (1090), वन‑स्टॉप सेंटर (181) तथा पोक्सो एक्ट के तहत उपलब्ध सहायता के नंबर प्रदान किए गए।

-कानूनी सहायता– बाल अपराध, महिला सुरक्षा एवं पोक्सो एक्ट के प्रमुख प्रावधानों की सरल भाषा में व्याख्या की गई, जिससे वे अपने अधिकारों को समझ सकें।

-सुरक्षा प्रशिक्षण– पुलिस अधिकारियों ने “ऑपरेशन मुस्कान” के उद्देश्य, कार्यप्रणाली और आपदा‑संकट में त्वरित प्रतिक्रिया के बारे में बताया।

समिति के अध्यक्ष ने कहा, “यह कार्यक्रम हमारी बच्चियों के लिए एक बड़ी सुरक्षा कवच बन गया है। अब वे असुरक्षित स्थितियों को पहचान कर तुरंत मदद ले सकेंगी।”
भोपाल पुलिस मुख्यालय की इस पहल को स्थानीय प्रशासन एवं सामाजिक संगठनों ने सराहा है। कार्यक्रम का समापन सभी बालिकाओं को प्रमाणपत्र वितरित कर किया गया, जिससे उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ा।
_भविष्य में भी “मुस्कान” अभियान के तहत इसी प्रकार के जागरूकता सत्र विभिन्न स्कूलों और बाल विकास केंद्रों में आयोजित किए जाएंगे।_









