पुष्पाराज की नजर मास्वेता जॉन में लगे चंदनो के झाडो पर

0
23


पेड़ हैं जीवन की सांस, हरियाली है प्राण,
नष्ट करोगे तो पाओगे प्रलय का ही ज्ञान।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 32768;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 45;

उज्जैन, मध्य प्रदेश – उज्जैन नानाखेड़ा स्थित माश्वेता जॉन विद्युत मंडल भरतपुरी में कई वर्षों से हरे-भरे लगे चंदनो के झाड़ों पर पुष्पराज की नजर लग गई है। पेड़ों पर आरे के निशान लगाए गए हैं, जिससे लगता है कि पुष्पराज रात को आरा मशीन चलाकर पेड़ों को नष्ट करने की रणनीति बना चुका है।

जिम्मेदारों का इस और कोई ध्यान नहीं है, यह मामला तब सामने आया जब एक भाजपा के कार्यकर्ता ने सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत दर्ज कराई और उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। तभी शिकायतकर्ता द्वारा कुछ तस्वीरें और फोटो हमें भेजे गए जिसे देखकर साफ जाहिर होता है कि जिम्मेदारों की मिली भगत से यह कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।

पेड़ लगाना स्वास्थ्य के लिए कितना आवश्यक है, यह हमें पता है। पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं, हमें जीवन देते हैं। लेकिन पुष्पराज चंदन के झाड़ों को नष्ट करने में लगा है। यह बहुत ही चिंताजनक है। इसमें किन-किन का भूमिका है, यह तो कार्यवाही होने पर ही पता हो सकता है। कार्यवाही के नाम पर लिपा पोति कीजा रही है।