देवासगेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चाकूबाजी कर दो व्यक्तियों को घायल करने वाले आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन जिले के देवासगेट थाना क्षेत्र में दिनांक 04.10.2025 को चाकूबाजी की दो घटनाओं में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शाहरुख उर्फ बच्चा, सोयब अख्तर उर्फ इला और इमरान उर्फ टेडी शामिल हैं। एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।
दिनांक 04.10.2025 को थाना देवासगेट पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो मारपीट के दौरान घायल हुआ है, जो उपचार हेतु चरक अस्पताल में भर्ती है। घायल रवि ने बताया कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और महाराष्ट्र से उज्जैन महाकाल दर्शन हेतु आया था। जब वह सांदीपनी आश्रम से देवासगेट बस स्टैंड की ओर जाने के लिए एक मैजिक वाहन में सवार हुआ, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पराशर और श्री नितेश भार्गव के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री राहुल देशमुख और नगर पुलिस अधीक्षक माधव नगर श्रीमती दीपिका शिंदे के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण कर और विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जिला उज्जैन के कई थानों में कई अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं। आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य संकलित कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।









