गांजा तस्करी में फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार

0
124

उज्जैन पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध गांजा तस्करी करने वाले एक फरार इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम संजू चना उर्फ संजय पिता शीतल प्रसाद गुप्ता है, जो दौलतगंज सब्जी मंडी के पास का निवासी है।

देवासगेट थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चामुंडा चौराहा स्थित नगर वन के अंदर बने उत्तरामुखी हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना के आधार पर देवासगेट थाना प्रभारी अनिला पाराशर द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर दबिश दी गई।

आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह भागने लगा। इस दौरान तेज दौड़ने के प्रयास में वह गिरकर घायल हो गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

आरोपी संजू चना देवासगेट थाना पर दर्ज एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में पहले से ही फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।