उज्जैन पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध शराब तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मुकेश पिता कालू निनामा है, जो बदनावर, जिला धार का निवासी है।
दिनांक 19.09.2025 को थाना भाटपचलाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नीले रंग की टी.वी.एस. जुपिटर स्कूटी पर बड़ी मात्रा में शराब की पेटियाँ रखकर रुणिजा की ओर अवैध परिवहन कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र सिंह चौधरी ने अपनी टीम के साथ रुणिजा–बदनावर मार्ग पर घेराबंदी की।
आरोपी की गिरफ्तारी और बरामदगी
आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी स्कूटी की तलाशी ली गई, जिसमें 05 पेटी अंग्रेजी शराब (बडवाइज़र बीयर) की 120 बोतलें तथा 70 क्वार्टर देशी प्लेन व मसाला शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 52.20 बल्क लीटर पाई गई। जब्त माल एवं वाहन की अनुमानित कीमत लगभग ₹1,25,000/- आँकी गई है।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 367/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा ताकि शराब तस्करी के नेटवर्क एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों का पता लगाया जा सके।
उज्जैन पुलिस द्वारा जिलेवासियों से अपील की जाती है कि अवैध शराब तस्करी, नशा एवं अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।









